डीएनए हिंदी: क्रिकेट की पिच पर कभी ऐसे कारनामे या खिलाड़ियों का ऐसा जज्बा दिखता है जिसे दुनिया सलाम करती है. जब बात भारत की हो तो यहां क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि भावनाओं से जुड़ जाता है. मंगलवार को रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy 2022-23) के क्वार्टरफाइनल में आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) चोटिल हो गए. लेकिन बुधवार को वह फिर से मैदान पर उतरे और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी. वह मंगलवार को आवेश खान की वाउंसर पर चोटिल हो गए थे.
ट्विटर पर ट्रेंड हुए Fighter Hanuma Vihari से
सोशल मीडिया पर हनुमा विहारी ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें फाइटर हनुमा विहारी कह रहे हैं. दरअसल कलाई में फ्रैक्चर के बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी की और बाएं हाथ से बैटिंग करते रहे.
In the Quarter-final of Ranji Trophy, Andhra 9 down, Hanuma Vihari fracture his wrist and decided to bat left-handed.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2023
The fighter, Vihari. pic.twitter.com/guDUIjESp9
कुछ फैंस उनके इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं
Hanuma vihari batting with left hand due to the fracture of his wrist pic.twitter.com/qywEd31S5o
— cric_mawa (@cric_mawa_twts) February 1, 2023
मंगलवार से होल्कर स्टेडियम में मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल का मुकाबला शुरू हुआ. सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेड्डी के आउट होने के बाद आंध्रा के कप्तान हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए. मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान की बाउंसर विहारी के कलाई पर जा लगी, जिसके बाद वह पहले दिन रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उस समय वह 37 गेंदों में 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उनकी बाईं कलाई में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें पांच से छह सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है.
ललित मोहन के साथ की साझेदारी
अधिकारी ने ये भी बताया कि अगर टीम को जरूरत पड़ी तो वह बल्लेबाजी करेंगे. दूसरे दिन सुबह के सत्र में विहारी ने फिर से मैदान पर कदम रखा. विहारी के साथ ललित मोहन बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों ने मिलकर टीम को 379 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. विहारी 56 गेंदों में 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए हैं. उनका साथ दे रहे ललित मोहन 48 गेंदों में 22 रन बना चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ranji Trophy 2022-23: Hanuma Vihari ट्विटर पर फाइटर से हो रहे ट्रेंड, कलाई टूटी तो एक हाथ से की बल्लेबाजी