गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी के आगे हार्दिक पांड्या की कप्तानी फेल हो गई है. आईपीएल 2025 में गुजरात ने अपनी पहली दर्ज कर ली है. वहीं मुंबई लगातार दूसरा मुकाबला हारी है. हालांकि पहले मैच में एमआई की कमान सूर्यकुमार के हाथों में थी. जीटी ने पहले खेलते हुए 196 रन बोर्ड पर लगाए थे. वहीं एमआई की टीम केवल 160 रन ही बोर्ड पर लगा सकी और मुकाबला हार गई.
एमआई को मिला था 197 रनों का लक्ष्य
जीटी ने एमआई को 20 ओवरों में 197 रनों का टारगेट दिया था, जहां तक मुंबई की टीम पहुंच नहीं सकी. एमआई 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए थे. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा 8, रियान रिकल्टन 6, रॉबिन मिंज 3, हार्दिक पांड्या 11, नमन धीर ने 11 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए और मिचेल सेंटनर ने 9 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए. हालांकि सूर्या और तिलक के अलावा एमआई का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का स्कोर पार नहीं कर पाया है.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
गुजरात के मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा साई किशोर और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट चटकाया है. वहीं मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट झटके हैं. जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीर उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने 1-1 विकेट लिया.
ऐसी रही पहली पारी
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाए थे. इसके अलावा शुभमन गिल 38, जोस बटलर 39, शाहरुख खान 9, शरफेन रदरफोर्ड 18, राहुल तेवतिया 0, राशिद खान 6, साई किशोर 1 और कगिसा राबाडा ने नाबाद 7 रन बनाए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

GT vs MI Highlights
पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी में गुजरात का कमाल, मुंबई को 36 रनों से दी करारी शिकस्त