बिग बैश लीग का 14वां सीजन खेला जा रहा है. जहां क्रिकेट का अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है. इस लीग में दुनिया के बड़े - बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच सीजन का 19वां मैच खेला गया.
जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने एक हैरतअंगेज कैच लपका. ये कैच इतना कमाल का था कि आपको देखकर भी आंखों पर यकीन नहीं होगा. हालांकि मैक्सवेल ब्रिस्बेन के खिलाफ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
मैच के दौरान कब घटी घटना
ब्रिस्बेन हीच की पारी का 17वां ओवर चल रहा था. जिसकी पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा. डेनियल लॉरेंस की गेंद पर प्रेस्टविज ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला. जो सीमा रेखा पार करते हुए 6 के लिए जा रही है. लेकिन गेंद और सीमा रेखा के बीच मैक्सवेल आ गए.
https://x.com/BBL/status/1874387852894572561
उन्होंने तेजी से दौड़ लगाई और स्सी के पास से हवा में छलांग लगाई. बॉल को एक हाथ से पकड़कर मैक्सवेल ने उसे बाहर फेंक दिया. जिसके बाद मैक्सवेल ने मैदान पर वापस आकर कैच को पूरा किया.
जानिए किस टीम ने मारी बाजी
मेलबर्न स्टार्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. जिसमें मैक्स ब्रायंट के बल्ले से नाबाद 77 रनों की पारी देखने को मिली.
इन रनों का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने स्कोर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. जिसमें डेन लॉरेंस ने 64 रन जबकि कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके साथ ही मेलबर्न ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच! वीडियो देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन