चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. जो अफगानिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच है.

मुकाबला जीतने पर अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. मगर इस मैच में एक बार फिर सबकी नजर ग्लेन मैक्सवेल पर रहने वाली है. जो पिछली बार अफगानिस्तान की जीत का रोड़ा बन गए थे. 

14 और 17 रन बनाते ही कर देंगे कमाल 

ग्लेन मैक्सवेल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कई रिकॉर्ड पर कब्जा कर सकते हैं. जिसमें मैक्सवेल के 14 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे हो जाएंगे.

वही 17 रन के साथ उनके वनडे क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे हो जाएंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ा था. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी. 

इस क्लब में हो जाएगी एंट्री 

मैक्सवेल जैसे ही 4000 रन के आंकड़े को पार करते हैं. उसी समय वो ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के19वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके साथ ही मैक्सवेल वनडे में 50 विकेट और 4 हजार रन बनाने वाले 7वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव वॉ, शेन वॉटसन, एंड्रयू साइमंड्स, मार्क वॉ, एलन बॉर्डर और माइकल क्लार्क ऐसा पहले ही कर चुके हैं.

अफगानिस्तान ने जीता है टॉस 

अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं. 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Glenn Maxwell just 14 and 17 runs to achieve on this record against afghanistan
Short Title
14 और 17  रन बनाते ही मैक्सवेल रच देंगे इतिहास, इन रिकॉर्ड पर रहेगी मैक्सी की
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Glenn Maxwell
Date updated
Date published
Home Title

AFG vs AUS: 14 और 17  रन बनाते ही ग्लेन मैक्सवेल रच देंगे इतिहास, इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी मैक्सी की नजर

Word Count
331
Author Type
Author
SNIPS Summary
Glenn Maxwell: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल 2 बड़े कारनामे कर सकते हैं. वो इस मैच में 14 और 17 रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे.