डीएनए हिंदी: ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है (Glenn Maxwell Double Hundred). 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां से नामुमकिन दिख रहे टारगेट को मैक्सवेल ने मुमकिन कर दिखाया और क्रिकेट इतिहास की सबसे हैरतअंगेज पारी खेल डाली. शतक ठोकने के बाद मैक्सवेल क्रैंप से जूझ रहे थे. इसके बावजूद वह खड़े रहे और ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. वह 201 रन बनाकर लौटे. रन चेज में यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. मैक्सवेल ने इसके लिए 128 गेंदें लीं और 21 चौके और 10 छक्के उड़ाए.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कर रहे थे शिकायत, मजाकिया अंदाज में ड्रेसिंग रूम में ही नाचने लगे अजय जडेजा, देखें वीडियो

लंगड़ाते मैक्सवेल ने अफगानी गेंदबाजों को जमकर कूटा

अफगानिस्तान के 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे. देखते-देखते यह स्कोर 91 पर सात हो गया. एक छोर पर मैक्सवेल टिके हुए थे. हालांकि उन्हें भी शुरू में कुछ जीवनदान मिले. इसका फायदा उठाकर उन्होंने अद्भुत कारनामा कर दिखाया. वह वर्ल्डकप में दोहरा शतक ठोकने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. पैट कमिंस और मैक्सवेल के बीच आठवें विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी हुई. यह वनडे इतिहास में सातवें या उसके बाद की विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इस साझेदारी में कमिंस का सिर्फ 12 रनों का योगदान था. मैक्सवेल ने पहले 76 गेंदों में शतक ठोका. इसके बाद वह लगातार अफगानी गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें क्रैंप आने लगे. वह रन नहीं दौड़ पा रहे थे. उन्होंने बस चौके-छक्के में डील किया.

यहां अफगानिस्तान ने गंवाया मैच

मैक्सवेल जब 27 रन पर थे, तब उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था. मैक्सवेल ने रिव्यू की मांग तो की, लेकिन खुद को आउट मानकर पवेलियन की ओर जा रहे थे. तभी रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी. इसके बाद अगली ही गेंद पर मुजीब ने मैक्सवेल का कैच छोड़ दिया. अब मैक्सवेल कहां रुकने वाले थे. वह क्रैंप से जूझते रहे. गिरते-पड़ते रहे, लेकिन मैदान नहीं छोड़ा. मैक्सवेल ने छक्के के साथ मैच खत्म किया और अपना दोहरा शतक भी पूरा किया. उन्होंने वनडे में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का कारनामा भी किया.

अफगानिस्तान के लिए दिल तोड़ने वाला मुकाबला

वानखेड़े में खेले गए वर्ल्डकप 2023 के इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने आखिरी घंटे को छोड़ दें, तो हमेशा मैच में पकड़ बनाई हुई थी. इब्राहिम जदरान ने शतक ठोककर उन्हें 291 रन तक पहुंचाया. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना बखूबी काम किया और कंगारूओं के 7 विकेट जल्दी-जल्दी उखाड़ दिए थे. पर मैक्सवेल शो के सामने सब कुछ बेकार साबित हुआ.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Glenn Maxwell Double Hundred Australia Beat Afghanistan by 3 Wickets to Qualify for Semifinal World Cup 2023
Short Title
ग्लेन मैक्सवेल का हैरतअंगेज कारनामा, दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Glenn Maxwell Double Hundred vs Afghanistan
Caption

Glenn Maxwell Double Hundred vs Afghanistan

Date updated
Date published
Home Title

ग्लेन मैक्सवेल का हैरतअंगेज कारनामा, दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया

Word Count
495