भारतीय टीम को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारत का मैनेजमेंट कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने पर विचा रहा है. इस लिस्ट में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है. मिल रही खबरों के मुताबिक जडेजा के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट खुश नहीं है.
इसके अलावा वो भविष्य को लेकर भी प्लान बना रही है. जिसमें जडेजा फिट नहीं बैठ रहे है. अगले वनडे विश्व कप के लिए हेड कोच गौतम गंभीर अभी से जुट गए है. टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाने के बाद जडेजा ने इस प्रारुप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब वो केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं. वही रवींद्र जडेजा ने आखिरी वनडे मैच वनडे विश्व कप 2023 में खेला था.
क्यों लगेगा करियर पर ग्रहण
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के करियर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से भारत की टीम मैनेजमेंट भविष्य के बारे में देखते हुए उनसे आगे बढ़ने के बारे में सोच रही है.
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में रवीद्र जडेजा बैट और बॉल दोनों से ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्होंने इस सीरीज में 3 मैच में 27 की औसत से सिर्फ 135 रन बनाया था. जबकि गेंदबाजी में वो मात्र 4 विकेट ही ले सके थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट अब वनडे विश्व कप 2027 की तैयारियों में लग चुका है. रवींद्र जडेजा की उम्र 36 साल हो चुकी है और वो विश्व कप के दौरान 38 साल के होंगे. जिसकी वजह से अब टीम मैनेजमेंट जडेजा के ऊपर अक्षर पटेल को अहमियत दे सकती है.
अक्षर पटेल ठोक चुके है मजबूत दांव
भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जब भी खेलने का मौका मिला है. तब ही उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही अक्षर मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
टी20 विश्व कप 2024 में अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से मजबूरी में जडेजा को टी20 क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से काफी कुछ तस्वीरें साफ हो जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस समय अक्षर पटेल का नाम जडेजा से पहले लिया जा रहा है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाद रविन्द्र जडेजा के करियर पर लगेगा ग्रहण! चैंपियसं ट्रॉफी में जगह को लेकर भी सस्पेंस