भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जिसमें भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वही न्यूजीलैंड सीरीज से ही भारत के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े हो रहे है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर का खिलाड़ियों के साथ एकमत नहीं दिखाई दे रहे है. गंभीर और खिलाड़ियों के बीच वैसे रिश्ते नहीं है. जोकि  रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के समय हुआ करते थे.

गौतम गंभीर नहीं थे हेड कोच के लिए पहली पंसद 

मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद गौतम गंभीर एक बार फिर से निशाने पर आ गए है. बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न बताने के शर्त पर पीटीआई से कहा कि एक टेस्ट मैच खेला जाना है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी (फरवरी-मार्च में) है. अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ, तो गौतम गंभीर के प्रदर्शन की समीक्षा होगी .

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया कि  वो (Gautam Gambhir) कभी भी BCCI की पहली पसंद नहीं थे. इस लिस्ट में कुछ जाने-माने विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल था. मगर वो सभी तीनों फॉर्मेट के कोच नहीं बनना चाहते थे. इसलिए  गौतम गंभीर  के नाम पर कॉम्प्रोमाइज किया गया. जाहिर है, कुछ अन्य मजबूरियां भी थीं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी करारी हार 

भारतीय टीम को घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 3 - 0 से करारी हार का सामना करना पड़ा. जोकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ. इस सीरीज से ही गौतम गंभीर के भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है.

वही इस सीरीज से पहले भारत को श्रीलंका के हाथों वनडे में हार झेलनी पड़ी थी. 27 साल भारत को श्रीलंका ने वनडे सीरीज में हराया था. गौतम गंभीर ने जब से भारत के हेड कोच की भूमिका संभाली है. तब से भारतीय टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है. तो बीसीसीआई गौतम गंभीर पर एक्शन ले सकती है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Gautam Gambhir was never the 1st choice of BCCI for head coach!bcci official says he was a compromise
Short Title
Gautam Gambhir : हेड कोच के लिए बीसीसीआई की पहली पंसद नहीं थे गौतम गंभीर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gautam gambhir
Date updated
Date published
Home Title

भारत के हेड कोच के लिए पहली पंसद नहीं थे Gautam Gambhir! BCCI के अधिकारी ने खोल दी पोल

Word Count
374
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर के हेड कोच बनाने के बाद से लगातार खराब हुआ है. जिसकी वजह से उनकी भूमिका पर काफी सवाल खड़े हो रहे है. वही बीसीसीआई उनके प्रदर्शन पर निगरानी रख रही है.