बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 साल के बाद सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को तरह - तरह के इल्जाम झेलने पड़े. इसी बीच गंभीर के लिए एक राहत वाली खबर सामने आई है.

धोखाधड़ी के मामले में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत वाली खबर दी है. गौतम गंभीर को आरोप मुक्त करने के निचली अदालत के फैसले को रद्द करने के सेशन अदालत के निर्णय पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. 

किस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक 

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने सेशन न्यायालय के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.  ये मामला रियल इस्टेट कंपनियों रुद्र बिल्डवैल, एच आर  इन्फ्रासिटी और यू एम आर्किटेक्चर्स से जुड़ा है.  वही इन कंपनियों और उनके निदेशकों पर आरोप है कि फ्लैट खरीदेने वाले ग्राहक के साथ धोखाधड़ी हुई है.

इस मामले पर कोर्ट ने कहा कि ये आरोप काफी गंभीर है. इसमें गौतम की भूमिका के बारे में जांच होनी चाहिए. विशेष न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि गौतम अकेले ऐसे इंसान हैं . जिनका निवेशकों के साथ सीधा संपर्क था. गौतम रुद्र बिल्डवैल कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रहे है. 
 

बतौर हेड कोच अबतक नहीं अच्छा रहा है कार्यकाल
 

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से अपने हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत की थी. जिसमें भारत को टी20 सीरीज में जीत मिली थी.

मगर एकदिवसीय सीरीज में 27 साल के बाद श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी भारत को हरा का सामना करना पड़ा. जोकि भारत के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ. अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भी भारत का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है. जिसकी वजह से गौतम गंभीर की खूब आलोचना हो रही है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
gautam gambhir relief form delhi high court after border gavaskar series 2024 - 25
Short Title
ऑस्ट्रेलिया में मिली हार पर लगे इल्जामों के बीच गौतम गंभीर को मिली गुड न्यूज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gautam gambhir
Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया में मिली हार पर लगे इल्जामों के बीच गौतम गंभीर को मिली गुड न्यूज, दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले से मिली राहत

Word Count
357
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब रहा. हालांकि इस बीच गौतम को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत की खबर मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने गंभीर के खिलाफ दिए गए एक आदेश पर रोक लगा दी है.