चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. मगर अभी तक जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है. जसप्रीत बुमराह अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए में रिहैब कर रहे हैं.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी के रिपोर्ट पर भारत के चयनकर्ता इसपर फैसला लेंगे. आईसीसी के अनुसार 12 फरवरी तक कोई भी टीम अपने स्कॉड में बदलाव कर सकती हैं. मगर बुमराह ने बाहर होने पर गौतम गंभीर ने इसका बैकअप प्लान बना लिया.
मोहम्मद सिराज नहीं हर्षित राणा को मिलेगी जगह
भारत के कई पूर्व क्रिकेटर पहले ही बोले चुके हैं कि अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर होते हैं. तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाएगा. मगर ऐसा होता है मुमकिन नहीं नजर आ रहे हैं. क्योंकि सिराज की जगह गंभीर हर्षित राणा को मौका दे सकते हैं.
इसकी संभावना इसलिए ज्यादा दिखाई दे रही हैं. क्योंकि सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है. जबकि हर्षित राणा को शामिल किया गया है. यहीं नही हर्षित को अर्शदीप सिंह से पहले खिलाया जा रहा है. उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करवाया गया था.
हर्षित राणा अच्छा विकल्प नहीं
भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है मोहम्मद सिराज को प्रतिस्थापन के रूप में तैयार किया जा सकता है. खासकर अगर जसप्रीत बुमराह समय पर ठीक नहीं होते हैं.
आकाश का मानना है कि हर्षित राणा बुमराह के अच्छे विकल्प नहीं हैं. क्योंकि उनके पास अनुभव मौजूद नहीं हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जसप्रीत बुमराह के लिए गौतम गंभीर ने बनाया बैकअप प्लान, मोहम्मद सिराज नहीं इस गेंदबाज को मिलेगी जगह