न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली शर्मनाक हार के बाद BCCI एक्शन मोड में है. शुक्रवार (8 नवंबर) को बोर्ड के अधिकारियों ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा के अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें से एक गौतम गंभीर का कोचिंग स्टाइल भी था. बीसीसीआई के अधिकारी इस बात से नाखुश थे कि जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया और टीम ने पुणे में इसी तरह की पिच पर हारने के बाद भी 'रैंक टर्नर' का विकल्प क्यों चुना.

साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि गंभीर और भारतीय थिंक टैंक कई मुद्दों पर एकमत नहीं हैं. माना जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन में गौतम गंभीर का बड़ा योगदान रहा, लेकिन टीम मैनेजमेंट के कुछ सदस्य हेड कोच के फैसले से खुश नहीं थे. 6 घंटे तक चली मैराथन मीटिंग में बीसीसीआई ने ये सुनिश्चित करना चाहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया जीत की पटरी पर लौट आए, नहीं तो गंभीर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है.

गौतम गंभीर की हो सकती है छुट्टी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को दो टुकड़ियों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. हेड कोच गौतम गंभीर पहली टुकड़ी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. दैनिक जागरण ने रिपोर्ट किया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा गंभीर के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है. क्योंकि बीसीसीआई अब दोनों फॉर्मेट में अलग-अलग कोच रखने पर विचार करने लगी है. दैनिक जागरण ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि बोर्ड अपना फैसला बदलकर गंभीर को हटा नहीं सकता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अलग-अलग कोच बना सकता है. ये फैसला भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निर्भर है.

अगर भारतीय टीम वहां भी बुरी तरह से हार जाती है, तो गंभीर से टेस्ट टीम की जिम्मेदारी छीनकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को दी जा सकती है. गंभीर वनडे और टी20 टीम के कोच बने रहेंगे. बता दें कि भारतीय टीम इस समय लक्ष्मण की कोचिंग में साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेल रही है. लक्ष्मण ने पहले भी राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में ये भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें: पाक को हजम नहीं हुआ चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का इंकार, BCCI से कर दी ये मांग

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Gautam Gambhir likely to lose his job as Team India Head Coach if Poor BGT Results Australia BCCI Rohit Sharma
Short Title
गौतम गंभीर की टीम इंडिया से होगी छुट्टी, एक्शन में BCCI
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gautam Gambhir likely to lose his job as Team India Head Coach if Poor BGT Results Australia BCCI Rohit Sharma
Caption

गौतम गंभीर.

Date updated
Date published
Home Title

गौतम गंभीर की टीम इंडिया से होगी छुट्टी, रोहित शर्मा के साथ 6 घंटे की मीटिंग के बाद एक्शन में BCCI

Word Count
451
Author Type
Author