मेलबर्न टेस्ट के बाद भारतीय टीम में फूट पड़ने को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए. इन सारे चीजों पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने पूरी सच्चाई बताई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. जिसके पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मीडिया से बात करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे.
4 टेस्ट मैचों के बाद इस सीरीज में भारतीय टीम पीछे चल रही है. वही ऑस्ट्रेलिया ने पूरे 10 साल के बाद भारत को टेस्ट सीरीज में 2 मैच हराया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए सिडनी टेस्ट काफी अहम होने वाला है. इस मुकाबलें में जीत के बाद ही भारत की उम्मीदें जिंदा रहेंगी.
टीम में फूट पड़ने पर क्यों बोले हेड कोच गंभीर
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर से जब फूट पड़ने के दावे पर सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और कोच के बीच हुए बहस की बात इन दोनों के बीच ही रहनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. ये सिर्फ एक रिपोर्ट है. गौतम ने कहा कि अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो इससे हमें आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ अच्छा हासिल करने की जरुरत है.
सिडनी टेस्ट के एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हेड कोच गौतम गंभीर चर्चा करते हुए नजर आए. जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि पिंक टेस्ट में कुछ बड़ा होने वाला है. लेकिन अभी रोहित के खेलने को लेकर संस्पेस बना हुआ है.
खराब दौर से गुजर रही है भारतीय टीम
गौतम गंभीर के हेड कोच बनाने के बाद से ही भारतीय टीम खराब दौर से गुजर रही है. उनकी कोंचिग में भारत को 27 साल के बाद श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी. वही न्यूजीलैंड से पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में 3 - 0 में मात मिली.
अब बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भी भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जिसकी वजह से गौतम गंभीर के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारतीय टीम में फूट की खबरों पर हेड कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई पूरी सच्चाई