पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऊपर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने 3 में से एक ही मैच में जीत हासिल की है. पाकिस्तान अपने आखिरी ग्रुप मैच में 16 जून को आयरलैंड से टकराएगा. उन्हें सुपर 8 में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इससे पहले दुआ करनी होगी कि आज आयरिश टीम अमेरिका को हरा दे. मगर इस बीच पाकिस्तान के लिए बुरी खबर आ रही है.


ये भी पढ़ें: बाल-बाल बची बांग्लादेशी बल्लेबाज की जान, T20 World Cup में बड़ा हादसा टला


दरअसल, अमेरिका-आयरलैंड मैच फ्लोरिडा में खेला जाना वाला है. यहां भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है. सड़कें पूरी तरह से डूब गई हैं. पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. अमेरिका के नेशनल मौसम विभाग ने साउथ फ्लोरिडा में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि अमेरिका-आयरलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा. अगर यह मुकाबला धुलता है तो पाकिस्तान की टीम आज टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी. 

ग्रु-ए से भारतीय टीम पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं अमेरिका 4 अंकों के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है. आयरलैंड के खिलाफ मैच धुलने पर अमेरिका को सुपर 8 का टिकट मिल जाएगा, क्योंकि उनके 5 अंक हो जाएंगे. पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतकर भी इतने अंकों तक नहीं पहुंच जाएगी. हालांकि इसकी भी पूरी संभावना है कि रविवार को होने वाला पाकिस्तान-आयरलैंड का मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सकेगा.

बता दें कि फ्लोरिडा में होने वाले भारत के आखिरी ग्रुप मैच पर भी बारिश का साया है. टीम इंडिया 15 जून को कनाडा से टकराने वाली है. कई पूर्व क्रिकेटर ये मांग कर रहे हैं कि फ्लोरिडा में खेले जाने वाले ग्रुप-ए के आखिरी 3 मैचों को किसी दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाए. हालांकि आईसीसी के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Florida Weather Rain Threat on USA vs Ireland Match Pakistan May Out of T20 World Cup 2024 Flood Forecast
Short Title
फ्लोरिडा में कुदरत का कहर, आज T20 World Cup से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Florida Weather Rain Threat on USA vs Ireland Match Pakistan May Out of T20 World Cup 2024 Flood Forecast
Date updated
Date published
Home Title

फ्लोरिडा में कुदरत का कहर, आज T20 World Cup से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान!

Word Count
364
Author Type
Author