पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार मिल रहे हार का सिलसिला तोड़ दिया है. शान मसूद की कप्तानी में टीम ने मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड को धूल चटा दी है. पाकिस्तान ने घर में 11 टेस्ट के बाद आखिरकार जीत मिल गई है. इस धांसू जीत के हीरो दो स्पिनर्स नोमान अली और साजिद खान रहे, जिनके सामने इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए. पाकिस्तान ने 297 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में अंग्रेज 144 पर ढेर हो गए.
52 साल बाद पहली बार हुआ ऐसा
बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 46 रन देकर 8 विकेट झटके, जबकि ऑफ स्पिनर साजिद खान को 2 सफलता मिली. इन दोनों फिरकीबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी में भी सभी 10 विकेट चटकाए थे. साजिद ने चहां 7 विकेट झटके थे, तो वहीं नोमान ने 3 विकेट लिए थे. इस तरह दोनों ने मिलकर 20 विकेट झटके. ऐसा 52 साल बाद पहली बार हुआ है, जब एक टेस्ट मैच में किसी टीम के दो गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: रचिन रविंद्र का तूफानी शतक, CSK की ट्रेनिंग से भारत को ही दी मात
सीरीज 1-1 से बराबर
इंग्लैंड की टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने 152 रन से बाजी मारकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के दो स्पिनर्स के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, 52 साल बाद पहली बार हुआ ऐसा