डीएनए हिंदी: एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप (FIH Hockey World Cup 2023) में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार भारतीय टीम ने फॉर्म दिखाई और जापान को 8-0 से हरा दिया. हालांकि अब बेहद देर हो चुकी है और टीम ब्लू पहले ही खिताबी होड़ से बाहर हो चुकी है. वर्ल्ड कप में 9वें से 16वें स्थान के लिए हो रहे क्वालिफिकेशन मुकाबलों में भारत ने साल 2018 के एशिया कप गोल्ड विजेता जापान को एकतरफा तरीके से रौंदा. भारत अब अगला मैच 9वें से 12वें स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा, जिसने बृहस्पतिवार को मलेशिया को 6-3 से हराया. भारत के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अभिषेक (Abhishek) ने 2-2 गोल किए. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) क्वार्टरफाइनल की होड़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला हारने के बाद बाहर हो गई थी.

पहले दो क्वार्टर रहे खाली, फिर गंवाए पेनल्टी

भारतीय हॉकी टीम और जापानी टीम पहले दो क्वार्टर में बेहद ढीला खेलीं. बिरसा मुंडा स्टेडियम में भारी तादाद में दर्शक मौजूद थे, लेकिन दोनों ही टीमों ने पहले 30 मिनट उन्हें निराश किया. इस मैच से पहले पेनल्टी कॉर्नर में बेहद खराब साबित हुई भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में दो लगातार पेनल्टी गंवाएं. इस मैच से पहले टीम को मिले 26 पेनल्टी कॉर्नर में से अधिकतर पर ड्रैग फ्लिक लेने वाले हरमनप्रीत ने ही इन दोनों पेनल्टी का गंवाया. दूसरे क्वार्टर में जापान ने भी दो पेनल्टी कॉर्नर गंवाएं. भारतीय टीम 16 हमले और जापान 9 हमले विपक्षी गोलपोस्ट पर करने के बावजूद गोल करने में फेल रहीं.

मनदीप ने खोला खाता, फिर बरसे गोल
हाफ टाइम के बाद तीसरे मिनट में ही मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने पेनल्टी कॉर्नर वैरिएशन पर गोल दागकर टीम ब्लू का खाता खोला. मनदीप का यह टूर्नामेंट में पहला गोल है, जो उन्होंने अमित रोहिदास (Amit Rohidas) से मिले पुश पर किया. मैच के 33वें मिनट में आए इस गोल के बाद अभिषेक ने 36वें और 44वें मिनट में दो मैदानी गोल किए. उनके अलावा तीसरे क्वार्टर में विवेक सागर प्रसाद (Vivek Sagar Prasad) ने 40वें मिनट में मैच के छठे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर विश्व कप में अपना खाता खोला. तीसरे क्वार्टर में 4 गोल आए. चौथे क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत ने भी आखिरकार पेनल्टी कॉर्नर पर विफलता को भुलाया और 46वें व 59वें मिनट में दो गोल किए. उनके अलावा पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने 59वें और सुखजीत सिंह (Sukhjeet Singh) ने 60वें मिनट में गोल किए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
FIH World Cup Hockey India beat japan 8-0 in qualification match in Rourkela Ind Vs Jap
Short Title
खिताबी होड़ से बाहर होने के बाद फॉर्म में लौटी टीम इंडिया, जापान को 8-0 से रौंदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Vs Japan Hockey Match
Caption

India Vs Japan World Cup Hockey Match: भारतीय टीम ने जोरदार खेल दिखाया.

Date updated
Date published
Home Title

खिताबी होड़ से बाहर होने के बाद फॉर्म में लौटी टीम इंडिया, जापान को हॉकी वर्ल्ड कप मैच में 8-0 से रौंदा