इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) के सलाना अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. कप्तान हरमनप्रीत सिंह को साल 2024 प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं पीआर श्रीजेश ने गोलकीपर ऑफ द ईयर पुरस्कार हासिल किया. हरमनप्रीत और श्रीजेश को ये पुरस्कार शुक्रवार (8 नवंबर) की रात ओमान में आयोजित 49वें FIH कांग्रेस के दौरान मिला. भारतीय हॉकी टीम के 'सरपंच साहब' ने नीदरलैंड्स के जोएप डी मोल और थियरी ब्रिंकमैन, जर्मनी के हेंस मुलर और इंग्लैंड के जैक वालेस को पीछे छोड़ प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम किया.

हरमनप्रीत ने तीसरी बार जीता बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा 10 गोल किए थे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में गोल करने के अलावा स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की तरफ से दोनों गोल किए थे. भारत ने यह मैच 2-1 से जीतकर ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पोडियम फिनिश किया. पेरिस ओलंपिक के बाद हॉकी से संन्यास लेने वाले श्रीजेश ने गोलकीपर कैटेगटरी में शीर्ष पुरस्कार हासिल करने की रेस में नीदरलैंड्स के पिरमिन ब्लैक, स्पेन के लुइस कैलजाडो, जर्मनी के जीन पॉल डेनेबर्ग और अर्जेंटीना के टॉमस सैंटियागो को पीछे छोड़ा.

हरमनप्रीत ने इससे पहले 2020-21 और 2021-22 में भी यह अवॉर्ड जीता था, लेकिन इस बार कप्तान के रूप में देश को ओलंपिक पदक दिलाकर यह खिताब उनके लिए और खास हो गया.

हरमनप्रीत ने कहा, "सबसे पहले तो मैं इस सम्मान के लिए एफआईएच का आभार व्यक्त करता हूं. ओलंपिक में पदक जीतकर स्वदेश लौटना शानदार रहा जहां हमारा स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यह बहुत ही खास एहसास था. मैं यहां पर अपने साथियों का जिक्र करना चाहूंगा. आपके बिना यह कुछ भी संभव नहीं हो पाता."

'यह पुरस्कार मेरी टीम का है'

ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले श्रीजेश ने भी तीसरी बार साल के बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार हासिल किया. इससे पहले उन्होंने 2020-21 और 2021-22 में यह अवॉर्ड जीता था. श्रीजेश ने कहा, "मैं आज बहुत खुश हूं. मेरे खेल करियर के इस आखिरी खेल सम्मान के लिए धन्यवाद. यह पुरस्कार पूरी तरह से मेरी टीम का है, डिफेंस का है जिसने यह सुनिश्चित किया कि ज्यादातर हमले मुझ तक न पहुंचें. यह पुरस्कार मिडफील्डर और फॉरवर्ड का है जिन्होंने मैंने जितने गोल खाए उससे अधिक गोल करके मेरी गलतियों को छुपाया."

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की टीम इंडिया से होगी छुट्टी, रोहित शर्मा के साथ 6 घंटे की मीटिंग के बाद एक्शन में BCCI

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
FIH Awards 2024 Harmanpreet Singh Named Player Of The Year PR Sreejesh bags Best Goalkeeper Award Hockey India
Short Title
हरमनप्रीत सिंह ने जीता दुनिया के बेस्ट हॉकी खिलाड़ी का अवॉर्ड, श्रीजेश भी छाए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
FIH Awards 2024 Harmanpreet Singh Named Player Of The Year PR Sreejesh bags Best Goalkeeper Award Hockey India
Caption

भारत को लगातारा दूसरी बार हॉकी में ओलंपिक मेडल दिलाने में हरमनप्रीत और श्रीजेश का अहम योगदान रहा था.

Date updated
Date published
Home Title

भारतीय खिलाड़ियों का जलवा... हरमनप्रीत सिंह ने जीता दुनिया के बेस्ट हॉकी खिलाड़ी का अवॉर्ड; श्रीजेश बने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर

Word Count
447
Author Type
Author