डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) की शुरुआत कतर में 20 नवंबर से हो रही है. वर्ल्ड कप अभी शुरू भी नहीं हुआ है और गोल्डन बूट के दावेदारों के नाम की चर्चा शुरू हो गई है. हर वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट अवॉर्ड सबसे ज्यादा गोल करने वाले को दिया जाता है. आइए जानते हैं कि गोल्डन बूट की कैसे शुरुआत हुई और इसे अब तक कितने लोगों ने जीता है. 

Golden Boot Award History
फुटबॉल में गोल्डन बूट अवार्ड (Golden Boot Award) की शुरुआत आधिकारिक तौर पर साल 1982 में हुई थी. पहले इसका नाम गोल्डन शू था लेकिन साल 2010 में इसे बदलकर गोल्डन बूट कर दिया गया. 2006 तक अवॉर्ड गोल्डन शू के नाम से ही दिया गया था. 2010 से इसे गोल्डन बूट के नाम से दिया जा रहा है. फुटबॉल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट मिलता है. गोल करने के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को सिल्वर बूट मिलता है और तीसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को ब्रॉन्ज बूट मिलता है. 

यह भी पढ़ें: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया से पार पाना आसान नहीं! स्मिथ ने तो कूटे हैं खूब रन, जानें खास रिकॉर्ड  

Golden Boot Winner Rule 
आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि अगर किसी वर्ल्ड कप में 2 खिलाड़ियों ने समान संख्या में गोल किए हैं तब अवॉर्ड का फैसला कैसे होगा? ऐसी स्थिति में 1994 में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर दो खिलाड़ियों के गोल की संख्या समान हो तो फिर यह देखा जाएगा कि जिस खिलाड़ी ने गोल करने में ज्यादा संख्या में असिस्ट किया है उसे यह अवॉर्ड मिलेगा. फीफा की तकनीकी समिति इस पर गौर करते हुए अपना फैसला सुनाती है और विजेता का चुनाव करती है. पिछले साल यह अवॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने जीता था. उन्होंने 6 गोल टूर्नामेंट में किए थे. 

यह भी पढ़ें: माउंट मॉन्गानुई पर किस टीम का पलड़ा होगा भारी, जानें पिच के आंकड़े

2010 से अब तक इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्डन बूट 
2010  जर्मनी थॉमस मुलर 
2014 कोलंबिया जेम्स रॉड्रिग्ज
2018 इंग्लैंड हैरी केन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
fifa World Cup 2022 What makes a Golden Boot winner fifa world cup golden boot history know all details 
Short Title
क्या होता है फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट? जानें इसकी परंपरा, विजेता चुनने के स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fifa World Cup 2022 Golden Boot
Caption

Fifa World Cup 2022 Golden Boot

Date updated
Date published
Home Title

क्या होता है फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट? जानें इसकी परंपरा, विजेता चुनने के सारे नियम