डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की धूम पूरी दुनिया में है. लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और प्री-क्वार्टर फाइनल का दौर चल रहा है. रविवार को हुए रोमांचक घमासान में इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से रौंदकर अगले राउंड में प्रवेश किया है. प्री-क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली 8 टीमें अगले दौर में जाएंगी और वहां क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी. वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 17 दिसंबर को होगा. प्री-क्वार्टर का पूरा शेड्यूल और विजेताओं की लिस्ट यहां जानें.
नॉकआउट में पहुंचीं ये टीमें
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट में नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इंग्लैंड, पुर्तगाल, अर्जेंटीना, फ्रांस, जापान, सेनेगल, मोरक्को, स्पेन, पोलैंड, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया और साउथ कोरिया ने जगह बनाई है. प्री क्वार्टर फाइनल का आखिरी मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. अर्जेंटीना, फ्रांस और इंग्लैंड की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
तारीख | मैच | विजेता |
3 दिसंबर | नीदरलैंड्स vs अमेरिका | नीदरलैंड्स |
4 दिसंबर | अर्जेंटीना vs ऑस्ट्रेलिया | अर्जेंटीना |
4 दिसंबर | फ्रांस vs पोलैंड | फ्रांस |
5 दिसंबर | इंग्लैंड vs सेनेगल | इंग्लैंड |
5 दिसंबर | जापान vs क्रोएशिया | |
6 दिसंबर | ब्राजील vs साउथ कोरिया | |
6 दिसंबर | मोरक्को vs स्पेन | |
7 दिसंबर | पुर्तगाल vs स्विट्जरलैंड |
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup: लियोनेल मेसी के 'गोल' में फंसी ऑस्ट्रेलिया, क्वार्टर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना
17 दिसंबर को होगा धमाकेदार फाइनल
कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पूरा सफर काफी विवादित रहा है. पाबंदियों से लेकर ईरान में महिलाओं के विद्रोह से लेकर एलजीबीटी समुदाय के समर्थन जैसे मुद्दे भी मीडिया में छाए रहे. हालांकि टूर्नामेंट का आधे से ज्यादा सफर अब खत्म हो चुका है. फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. क्लोजिंग सेरेमनी में दुनिया भर के कई दिग्गज कलाकार परफॉर्मेंस देंगे. 9 से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू होंगे. सेमीफाइनल 14 और 15 दिसंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: रोनाल्डो के मैच में सारी लाइमलाइट ले गया LGBTQ समर्थक फैन, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फीफा वर्ल्ड कप में नॉकआउट मुकाबले में कब भिड़ेंगे रोनाल्डो और मेसी, पूरा शेड्यूल जानें