डीएनए हिंदी: फुटबॉल फैंस फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) के लिए बेहद उत्साहित हैं और कतर में होने वाले इस महासंग्राम से पहले कोई भी कसर बाकी रहने नहीं देना चाहते हैं. लेकिन इन फैंस के लिए फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. जिससे यकीनन उनका वो मजा किरकिरा हो सकता है, जिसके लिए वो लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं. दरअसल इस बार फीफा वर्ल्ड कप कतर में हो रहा है और इसी कारण फैंस पर भी कुछ पाबंदियां लगाई गईं हैं.
स्लीवलेस टॉप पहनने से बचें
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर एक इस्लामिक देश है. ऐसे में यहां के नियद कायदे अलग हैं और फैंस से इनका पालन करने को कहा गया है. फीफा का लुत्फ उठाने जो फैंस आ रहे हैं उनसे शराब, ड्रग्स, सैक्शुआल्टी और ड्रेस कोड़ को लेकर ध्यान रखने को कहा गया है. फैंस से कहा गया है कि वो स्टेडियम में ज्यादा रीविलिंग (छोटे) कपड़े ना पहने. स्लीवलेस टैंक टॉप और जिन टॉप्स पर ऑफेंसिव स्लोगन लिखे होंगे उन्हें अनुमति मैच देखने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
FIFA World Cup 2022: एक जगह से उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है यह स्टेडयिम!
कतर के कानून का रखना होगा ध्यान
कतर सरकार की टूरिज्म वेबसाइट पर इसे लेकर नोट भी जारी किया गया है. जिसमें लिखा है, 'कतर में पुरुष और महिलाओं के पहनावे को लेकर ज्यादा कोई सख्ती नहीं बरती जाएगी. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि लोग लोकल कल्चर को ध्यान में रखते हुए पब्लिक के बीच में ज्यादा रीविलिंग कपड़े ना पहनें. पुरुष और महिलाओं के लिए ये सलाह है कि वो इस बात का ध्यान रखें कि उनके कंधे और घुटने ढके रहें.' कतर सरकार के इन दिशा निर्देशों पर फीफा ने भी लोगों से ध्यान देने को कहा है. फीफा ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि महिलाएं जो उनका मन करे वो पहन सकती हैं लेकिन कतर के सख्त कानून को उन्हें ध्यान में रखना होगा.
20 नवंबर से फुटबॉल के महाकुंभ का आगाज, कितनी टीमें, कितने मैच... जानें पूरा शेड्यूल
हर समय होगी लोगों पर नजर
कतर में फीफा वर्ल्ड कप (Qatar Fifa World Cup 2022) के दौरान स्टेडियम में कोई भी गड़बड़ी ना हो इसके लिए 15000 कैमरे भी लगाए गए हैं. ये कैमरे स्टेडियम में फैंस पर नजर रखने के लिए लगाए गए हैं और इनमें फेशियल रेकग्निशन जैसी एडवांस टेक्नॉलजी भी मौजूद है. ये जानकारी खुद इवेंट के चीफ टेक्निकल ऑफिसर नियास अब्दुलरहमान ने कुछ समय पहले दी थी. फीफा वर्ल्ड कप 2022 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 32 टीमें हिस्सा लेंगी. फुटबॉल का ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
FIFA World Cup 2022: कतर में नहीं होगा खुला माहौल! फैंस को पहनने होंगे ऐसे कपड़े तभी देख पाएंगे मैच