डीएनए हिंदी: शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में खेले गए तीसरे स्थान के मुकाबले में क्रोएशिया ने मोरोक्को (Croatia Beats Morocco) को 2-1 से हराकर कांस्य जीत लिया. इस तरह क्रोएशिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप में मेडल जीता. इससे पहले उन्होंने साल 2018 में वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी जहां फ्रांस (France Football Team) से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कतर में उन्हें अंतिम चार के मुकाबले में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना (Argentina Football) से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. मैच का पहला गोल क्रोएशिया (Croatia Footbal) ने 7वें मिनट में किया और बढ़त बना ली. दो मिनट बाद ही मोरक्को ने गोल कर बराबरी हासिल कर ली. 43वें मिनट में मैच का निर्णायक गोल हुआ. और क्रोएशिया ने 2-1 से मुकाबला जीत लिया. 

क्रोएशिया ने साल 1998 विश्व कप में भी तीसरा स्थान हासिल किया था. खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच के तीनों गोल पहले ही हाफ में हुए. पहले दो गोल नौ मिनट के अंदर हो चुके थे. क्रोएशिया के लिये जोस्को ग्वारडियोल ने सातवें ही मिनट में खूबसूरत ‘सेट पीस’ से गोल किया. मोरक्को ने अशरफ डारी के नौंवे मिनट में किए गए गोल की मदद से मुकाबले में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. मिस्लाव ओरेसिच ने 42वें मिनट में खूबसूरत गोल से अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया और यह निर्णायक साबित हुआ.

ऋषभ पंत ने फिर दिलाई धोनी की याद, सुपरफास्ट स्टंपिंग देख आप भी रह जाएंगे हैरान 

पहले हाफ की शुरूआत में क्रोएशियाई टीम ने तेज खेल दिखाया जिसका फायदा उसे मिला. मोरक्को के सोफयान अमराबात के आंद्रेज क्रेमारिक को गिराने पर फाउल के कारण क्रोएशिया को फ्री किक मिली. लोवरो माएर ने किक कर इसे पेनल्टी बॉक्स के ऊपर उछाला जहां इवान पेरिसिक ने हेडर लगाकर गेंद जोस्को ग्वारडियोल की ओर भेजा और इस खिलाड़ी ने हेडर से गेंद को गोल में डाल दिया.

मोरक्को ने नौंवे मिनट में फ्री किक पर गोल कर स्कोर बराबर किया. यह डारी का पहला अंतरराष्ट्रीय गोल था. पहले हाफ से कुछ देर पहले क्रोएशिया के ओरिसिच ने मोरक्को के गोल पोस्ट में एक और गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया. क्राएशिया को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 0-3 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस से 0-2 से हार मिली थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
fifa world cup 2022 luka modric croatia beats morocco to clinch third place football wc news
Short Title
कतर में भी क्रोएशिया ने किया कमाल, मोरक्को को हराकर हासिल किया तीसरा स्थान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
fifa world cup 2022 luka modric croatia beats morocco to clinch third place football wc news
Caption

fifa world cup 2022 luka modric croatia beats morocco to clinch third place football wc news

Date updated
Date published
Home Title

कतर में भी क्रोएशिया ने किया कमाल, मोरक्को को हराकर हासिल किया तीसरा स्थान