डीएनए हिंदी: कुछ ही देर में कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) फाइनल शुरू होने वाला है. इस मैच में दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी. अर्जेंटीना के मेसी और फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे. दोनों फाइनल में खिताब के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों फुटबॉलर पीएसजी क्लब के लिए एक साथ खेलते हैं और एक-दूसरे के खेल को बारीकी से समझते हैं. सोशल मीडिया और गूगल सर्च में फिलहाल दोनों की संपत्ति के बारे में सर्च किया जा रहा है. जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं मेसी और एम्बाप्पे
कई अफ्रीकी देशों की जीडीपी से ज्यादा है मेसी की संपत्ति
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी के पास अरबों की जायदाद है. यह दौलत इतनी ज्यादा है कि इसमें कई अफ्रीकी देशों का साल भर का बजट समा सकता है. फोर्ब्स रिपोर्ट की मानें तो साल 2021 में मेसी की स्पॉन्सरशिप से कुल कमाई करीब 1.3 बिलियन डॉलर थी. उनकी कुल संपत्ति 620 मिलियन डॉलर (करीब 51 अरब रुपये) है. मेसी की संपत्ति अफ्रीकी देशों कोमोरोस, गांबिया, सेशेल्स और चाड के कुल सालाना बजट से भी ज्यादा है. सोमालिया, बरमुडा जैसे देशों का साल भर का बजट मेसी की संपत्ति के लगभग बराबर है. मेसी के पास स्पेन, अर्जेंटीना समेत कई देशों में आलीशान घर, विला और अपार्टमेंट हैं. उनके पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है.
यह भी पढ़ें: दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, जानें क्यों ब्रिसबेन की पिच बल्लेबाजों के लिए बनी कब्रगाह
एम्बाप्पे के पास भी है बेशुमार पैसा
फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे की संपत्ति मेसी की तुलना में काफी कम है. उनकी कुल संपत्ति रिपोर्ट्स के मुताबिक (43 मिलियन डॉलर, करीब 355 करोड़ रुपये) हैं. हालांकि यह स्टार खिलाड़ी भी काफी लैविश लाइफस्टाइल जीता है. उनके पास फ्रांस और इटली में आलीशान घर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रांस के टूरिस्ट डेस्टिनेशन नीस शहर में भी उनके पास सीफ्रंट अपार्टमेंट है. इसके अलावा आलीशान गाड़ियां है. अब देखना है कि आज के मुकाबले में दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ता है.
यह भी पढ़ें: ब्रिसबेन की पिच पर भड़का वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा, लगाई जोरदार क्लास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज खिताब के लिए आमने-सामने होंगे मेसी और एम्बाप्पे, जानें दोनों में से कौन ज्यादा अमीर