डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में सुपर-16 की दौड़ रोमांचक होती जा रही है. मेजबान कतर तीनों मुकाबले हारकर बाहर हो चुका है जबकि इक्वाडोर को हराकर सेनेगल ने बड़ा उलटफेर किया है. नीदरलैंड्स ने भी सुपर-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है. सुपर-16 में अब तक 7 टीमें अपनी जगह बना चुकी हैं जबकि बुधवार से शुक्रवार तक के मुकाबलों के बाद तय होगा कि अगली 9 टीमें कौन सी होंगी.
Ecuador Vs Senegal Match
फीफा विश्वकप 2022 में मंगलवार को बड़ा उलफेर देखने को मिला. सेनेगल ने रोमांचक मुकाबले में इक्वाडोर को 2-1 से हराकर अंतिम-16 में जगह बना ली. मैच के पहले हाफ में इस्माइला सर्र ने पेनल्टी का फायदा उठाया और उसे गोल में बदला. दूसरा गोल सेनेगल के लिए कौलीबेल ने किया. इस दूसरे गोल के साथ ही इक्वाडोर की टूर्नामेंट से विदाई तय हो गई जबकि सेनेगल ने अगला पड़ाव पार कर लिया. कतर और नीदरलैंड्स के बीच हुए मुकाबले में कतर को 2-0 से हराकर डच टीम ने भी अगला पड़ाव पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: प्वाइंट्स टेबल में कौन किस नंबर पर, किसका पलड़ा है भारी, सारी डिटेल यहां जानें
अब तक ये 7 टीमें अपनी जगह सुपर-16 में कर चुकी हैं पक्की
इंग्लैंड
संयुक्त राज्य अमेरिका
नीदरलैंड्स
सेनेगल
फ्रांस
ब्राजील
पुर्तगाल
टूर्नामेंट में सफर खत्म हो चुका है इन देशों का
इक्वाडोर
कतर
ईरान
वेल्स
कनाडा
यह भी पढ़ें: फीफा में इस महिला ने हॉटनेस से तोड़े कतर के सख्त नियम, जानें क्या है पूरा मामला
- Log in to post comments
इक्वाडोर को हराकर सेनेगल सुपर-16 में, जानें और कौन सी टीमों ने किया क्वालिफाई