डीएनए हिंदी: अर्जेंटीना में अभी तक फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का खुमार है क्योंकि टीम विश्व विजेता बनकर लौटी है. खिलाड़ियों के स्वागत में सड़कों पर लोगों का हुजूम उतरा था वहीं विक्ट्री डे परेड में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की है. विक्ट्री डे परेड की खासियत यह रही कि महिलाओं ने कतर में लागू पाबंदियों और महिलाओं के लिए तय ड्रेस कोड जैसे नियमों का भी पुरजोर विरोध किया है. महिलाओं ने विक्ट्री डे परेड को नो ब्रा डे जैसा बना दिया और बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी ब्रा निकालकर आजादी का जश्न मनाते दिखी हैं.
कतर में सख्त पाबंदियों के बीच हुआ था आयोजन
फीफा वर्ल्ड कप में हमेशा महिला फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है और महिलाएं बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेती हैं. इस्लामिक देश होने की वजह से कतर में कई तरह की पाबंदियां थीं जिसमें महिलाओं के परिधानों और उनके सार्वजनिक आचरण को लेकर भी कई नियम बनाए गए थे. एलजीबीटीक्यू संबंधों को बढ़ावा देने वाले कपड़े, स्लोगन, पोस्टर तक पर पाबंदी थी. कतर के इन प्रतबिंधों को अर्जेंटीना की महिलाओं ने मुंह चिढ़ाते हुए विक्ट्री डे परेड निकाली. बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और उन्होंने अपनी ब्रा और टीशर्ट निकालकर हवा में लहराया और अपनी टीम का समर्थन किया.
यह भी पढ़ें: ट्रॉफी लेकर चैन से सोये लियोनेल मेसी लेकिन तोड़ दिया 'अंडे' का ये रिकॉर्ड, जानिए कैसे
कतर में महिला फैन को किया गया था अरेस्ट
दरअसल कतर में फाइनल देखने आई अर्जेंटीना की महिला फैन काफी चर्चा में थी जो कैमरे पर ही अपनी ब्रा उतारने की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई थी. उसके बाद जानकारी आई कि फैन को कतर प्रशासन ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर महिला अधिकारों से जुड़े संगठन और आम लोग कतर की सख्त आलोचना कर रहे हैं. विक्ट्री परेड में अर्जेंटीना की महिला फैंस ने उस महिला के लिए भी अपने समर्थन का इजहार किया है.
यह भी पढ़ें: अर्जेंटीना में लियोनेल मेसी का भव्य स्वागत, सड़कों पर उमड़ा लोगों का हुजूम, देखें VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अर्जेंटीना की फैंस ने कतर की पाबंदियों का दिया करारा जवाब, नो ब्रा डे के तौर पर मनाई विक्ट्री परेड