डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का पहला बड़ा उलटफेर लुसेल स्टेडियम पर देखने को मिला. जहां सऊदी अरब ने दिग्गज अर्जेंटीना (ARG VS KSA) को मात दी और सभी को हैरान कर के रख दिया. सऊदी अरब ने अर्जेंटिना को 2-1 से हराकर रोमांचक मुकाबला जीत लिया.
अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी अर्जेंटीना
ऐसा नहीं है कि पूरा गेम एकतरफा रहा. क्योंकि अर्जेंटीना ने गेम के पहले 10 मिनट में ही गोल दागकर बढ़त हासिल कर ली थी. लियोनल मेसी ने ही पेनाल्टी का फायदा उठाते हुए बडे़ आराम से गोल दागा था. हॉफ टाइम तक अर्जेटीना ने बढ़त बनाए रखी, लेकिन इसके बाद सऊदी अरब ने गजब का कमबैक करते हुए एक के बाद एक दो गोल दागकर अर्जेंटीना को ही बैकफुट में डाल दिया.
Instantly iconic 🇸🇦#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/8LXbwt4VNO
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022
इन दो खिलाड़ियों ने रोका अर्जेंटीना का विजय रथ
सऊदी अरब के लिए आज के स्टार दो खिलाड़ी रहे जिन्होंने गोल दागे. पहला गोल 48वें मिनट में Saleh Al-Shehri और फिर 53वें मिनट में Salem Al-Dawsari ने दागा. इन दोनों खिलाड़ियों ने इसी के साथ अर्जेंटीना का विजय रथ भी रोक दिया. अर्जेंटीना 36 मैच लगातार जीतती आ रही थी. जो कि इंटरनेशनल फुटबॉल में दूसरी सबसे बड़ी अनडिफिटेड स्ट्रीक थी. 2019 से अर्जेंटीना एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं हारी थी. इसी वजह से उसे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ट्रॉफी का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और मेसी का टूटा दिल, सऊदी ने किया फीफा का सबसे बड़ा उलटफेर