चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कल यानी 19 फरवरी को होने जा रही है. जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वही भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैच में खेला जाना है. जिसको लेकर फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. भारत के लिए हर बार पाकिस्तान के बाएं ओपनर सिरर्दद बनते हैं. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में फखर जमां ने शतक जड़कर भारत से खिताब छीन लिया था.

अब एक बार इस परेशानी से निपटने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. मगर एक और बांए हाथ का खिलाड़ी जो टीम इंडिया के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. आइए जानें वो कौन-सा प्लेयर है. 

फखर जंमा फिर मचा सकते हैं बवाल

पाकिस्तान के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज फखर जमां ने टीम में वापसी कर ली है. उन्होंने ट्राई सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में एक बार फिर भारत के खिलाफ मुकाबले में फखर जमां पर सबकी नजर होगी.

उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. उनका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी कमाल का रहा है. फखर जमां ने टीम इंडिया के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर में 4 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 51.75 की औसत से 207 रन बनाए हैं. जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है.

वही सऊद शकील भी भारत के खिलाफ मैच में रन बना सकते हैं. पिछले कुछ समय से वो टेस्ट क्रिकेट में रन बनाते हुए आ रहे हैं. इसके साथ ही शकील स्पिन गेंदबाजी अच्छे से खेल लेते हैं. इन दो बाएं हाथ के बल्लेबाज पर भारतीय फैंस भी नजर टिकाए होंगे. 

23 फरवरी को होगा महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. जो चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मैच है. इस मुकाबले पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई है.

ये मैच इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और अपने मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेल रही हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
Fakhar Zaman Left handed Pakistani openers become a headache for India, who will be in focus this time?
Short Title
भारत के लिए सिरदर्द बनते हैं बाएं हाथ के पाकिस्तानी ओपनर, फिर फखर पर होगी नजर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs pak Fakhar Zaman
Date updated
Date published
Home Title

सईद अनवर, फखर जमां- भारत के लिए सिरदर्द बनते हैं बाएं हाथ के पाकिस्तानी ओपनर, इस बार किस पर रहेगी नजर  
 

Word Count
379
Author Type
Author
SNIPS Summary
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर टिकी हुई है. मगर इस मैच में भारत के लिए बाएं हाथ का पाकिस्तानी ओपनर फिर मुश्किल खड़ी कर सकता है.