डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के खिलाफ कड़ाकेदार मुकाबले में उतरने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है. उनके कप्तान टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) बीमार होने की वजह से यह मैच नहीं खेल रहे हैं. बवूमा की अनुपस्थिति में एडन मारक्रम टॉस के लिए आए. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
वर्ल्डकप में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं बवूमा
बीमार होने से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान बवूमा ने वर्ल्डकप में तीन खेले थे. जिसमें उनका अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. तीन मैचों में बवूमा ने सिर्फ 58 रन बनाए हैं. लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 रन इस वर्ल्डकप में उनका हाईएस्ट स्कोर है. पिछले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम उलटफेर का शिकार हो गई थी, लेकिन इसके पहले बवूमा के नेतृत्व में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
साउथ अफ्रीका ने इस खिलाड़ी को बवूमा की जगह उतारा
कप्तान बवूमा की जगह रीजा हेंड्रिक्स को प्लेइंग-XI में जगह मिली है. वह क्विंटन डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी टीम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. अनुभवी बेन स्टोक्स की प्लेइंग-XI में वापसी हुई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगि एनगिडी
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड विली, गस ऐटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

South Africa vs England
वर्ल्डकप के बड़े मैच से बाहर हुआ कप्तान, जानें क्या है वजह