डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और साउथ फ्रीका के बीच लॉर्ड्स में कमाल का रोमांचक मुकाबला चल रहा है. मैच के दूसरे दिन कगिसो रबाडा की तूफानी गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड का बैटिंग ऑर्डर जहां पत्तों की तरह ढह गया. वहीं साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी. कप्तान डीन एल्गर ने सेरल इरवी के साथ मिलकर सधी हुई शुरुआत की और टीम को 85 रनों तक पहुंचा दिया. लेकिन तभी मैच में एक टर्निंग प्वाइंट आया. जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.
बेहतरीन लय में दिख रहे एल्गर कुछ ऐसे आउट हुए कि उन्हें देख साथी बल्लेबाज ने तो अपना सिर पकड़ लिया और पूरी इंग्लैंड की टीम एक साथ हंस पड़ी. अजीबोगरीब ढंग से एल्गर के आउट होने का वीडियो वायरल हो रहा है. क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट ने इसे अपलोड किया है.
राष्ट्रगान के दौरान डर के मारे क्यों हिले Ishan Kishan, जानने के लिए देखें Viral Video
जेम्स एंडरसन हाथ में गेंद लिए दौड़े चले आ रहे थे और एल्गर उनका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार थे. जैसे ही एंडरसन गेंद डालते हैं वो सीधा जाकर एल्गर के कमर के नीचे थाई पैड पर लगती है. गेंद के हिट होते ही एल्गर गेंद ढूंढने लगते हैं, लेकिन तब तक गेंद बड़े आराम से निकल लेती है और विकेट पर जाकर लग जाती है. गेंद विकेट पर धीरे से ही लगती है, लेकिन उसमें इतनी ताकत होती है कि वो गिल्लियों गिरा दे. एल्गर के आउट होते ही इंग्लैंड टीम में मानो नई जान आ जाती है और पूरी टीम इकट्ठा होकर जश्न मनाने लगती है. एल्गर का ये विकेट इंग्लैंड के लिए बेहद अहम था.
A much-needed wicket! 💪
— England Cricket (@englandcricket) August 18, 2022
Live clips: https://t.co/2nFwGblL1E
🏴 #ENGvSA 🇿🇦 | #RedforRuth pic.twitter.com/Y4LqxanBX1
जिस वक्त एल्गर का विकेट गिरा उस समय वो 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन क्रिकेट में कब मजबूत खिलाड़ी और टीमें ढह जाएं, इसका कोई भरोसा नहीं है.
दिग्गज फुटबॉलर पर लगा घिनौना आरोप, पीड़िता ने कहा- 10,000 महिलाओं के साथ कर चुका है रेप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: गेंद लगी कमर पर और उड़ गईं गिल्लियां, अफ्रीकी कप्तान को OUT होते देख सिर पकड़ लेंगे