डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबले में सैम करन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजी खेमे को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. 3 विकेट झटकने के साथ ही उन्होंने किफायती गेंदबाजी से रन भी रोके रखे. 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं. फाइनल में 3 विकेट लेने के साथ ही वह इस वर्ल्ड कप में कुल 13 विकेट चटकाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट वनिंदु हसरंगा के नाम है. उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. सैम और नीदरलैंड्स के बास दी लीडे ने संयुक्त रूप से 13 विकेट लिए हैं. 

Eng Vs Pak Final में सैम ने की धारदार गेंदबाजी 
इंग्लैंड और पाकिस्तान (Pak Vs Eng) के बीच फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना सकी है. सैम करन ने 4 ओवर में 3 रन की इकोनॉमी के साथ 12 रन दिए और 3 विकेट लिए हैं. ओपनर मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज को फाइनल में सैम ने अपना शिकार बनाया. पाकिस्तान की ठोस लग रही शुरुआत को ब्रेक करने का काम भी इस मैच में इस युवा पेसर ने ही किया और उन्होंने ओपनर रिजवान को पवेलियन भेजा. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की टीम का मालिक बनेगा यह भारतीय दिग्गज, 381 अरब में खरीदेंगे टीम

World Cup 2022 में ऐसा रहा है सैम का प्रदर्शन 
वर्ल्ड कप की बात की जाए तो सैम करन सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप मैच नहीं खेला गया था जिसकी वजह उस मैच में पेसर कोई विकेट नहीं ले सके और इस लिहाज से उनका प्रदर्शन और भी प्रभावी कहा जा सकता है. हसरंगा ने 15 मैच में 15 विकेट लिए हैं और करन ने सिर्फ 13 मैच में 13 विकेट लिए हैं. वर्ल्ड कप में इस इंग्लिश पेसर ने अपनी पेस और लाइन लेंग्थ दोनों से ही प्रभावित किया है. 

यह भी पढ़ें: Pornstar ने दिया फुटबॉलर को ऐसा हिला देने वाला ऑफर, जानकर उड़ जाएंगे होश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ENGland VS pakistan final T20 World Cup Sam Curran magical spell troubles Pakistan vs england 
Short Title
फाइनल में पाकिस्तान पर सैम करन का ट्रिपल अटैक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sam curran pak vs eng final world cup 2022
Caption

sam curran pak vs eng final world cup 2022

Date updated
Date published
Home Title

फाइनल में पाकिस्तान पर सैम करन का ट्रिपल अटैक, वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को यूं दहलाया