डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया में 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम अब ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए तैयार है. 17 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है. ऐसे में इंग्लैंड इसके लिए पहले से ही तैयार है, क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया में ही 4 दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप जीता है. लेकिन लगातार क्रिकेट खेलने की थकान उसपर जरूर है.
ऑस्ट्रेलिया करेगी नए सिरे से शुरुआत
इंग्लैंड की टीम में जहां फिलहाल सबकुछ संतुलित नजर आता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐरोन फिंच के जाने के बाद नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. फिंच के रिटायरमेंट लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी गई है. जो पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज जीतना बेहद अहम है, क्योंकि वो अपने ही घर में टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए और ग्रुप स्टेज से ही उन्हें बाहर होना पड़ा था.
कैसे फ्री में देखें न्यूजीलैंड बनाम भारत टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, यहां जानें सभी डिटेल
टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी के बिना खेलेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड को पहले 50 ओवर वर्ल्ड कप और फिर अब टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स टीम के साथ नहीं रहेंगे, क्योंकि वो वनडे क्रिकेट से विदाई ले चुके हैं. ऐसे में मिडिल ऑर्डर इंग्लैंड को थोड़ा परेशानी वाला मामला साबित हो सकता है. लेकिन मौजूदा इंग्लैंड टीम इतनी मजबूत है कि उसे शायद ही स्टोक्स की कमी खले. जेसन रॉय और सैम बिलिंग्स के लौट आने से इंग्लैंड की बेंच को काफी ताकत मिली है.
कब-कब और कहां होने हैं मैच
- पहला वनडे: 17 नवंबर, एडिलेड ओवल
- दूसरा वनडे: 19 नवंबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
- तीसरा वनडे: 21 नवंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
SRH से होगी केन विलियमसन की छुट्टी, आर अश्विन को भी राजस्थान नहीं करेगी रिटेन
इंग्लैंड टीम: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, सैम बिलिंग्स, सैम करन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

eng vs aus odi series
ENG VS AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया ले पाएगी बदला या फिर इंग्लैंड मारेगी बाजी, पढ़ें पूरा शेड्यूल