भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. टी20 सीरीज की तरह इंग्लैंड ने वनडे में भी मैच के 1 दिन पहले ही टीम के प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
जिसमें 15 महीने के बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रुट की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. वो टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे. जिसमें इंग्लैंड को भारत के हाथों 4 - 1 हार का सामना करना पड़ा.
जो रुट की प्लेइंग इलेवन में हुई वापसी
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रुट ने आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था. वो 11 नवंबर 2023 में भारतीय सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
For the first time since 2023... Joe Root is back in ODI colours 😍
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2025
Your England team to face India tomorrow 🔜 pic.twitter.com/M7AEPCPpxk
इंग्लैंड के वनडे और टी20 टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है. एक बार फिर बेन डकेट और फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करेंगे. वही नंबर 3 पर जो रुट बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. वही मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन और जोस बटलर को जगह मिली है.
जबकि जैकब बेथल निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. गेंदबाजी में एक बार फिर ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद पर टीम ने भरोसा जताया है. वही स्पिन गेंदबाज के तौर पर आदिल राशिद को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG: पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, 15 महीने के बाद लौटे जो रुट