चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल पर होने वाली है. जिसमें कुल 8 टीमें खेलते हुए दिखाई देगी. पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी बवाल मचा था. भारत ने पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था. जिसपर काफी बवाल पीसीबी ने मचाया था.
मगर आखिरकर उनको हाइब्रिड मॉडल पर राजी होना पड़ा. क्योंकि बिना भारत के किसी क्रिकेट टूर्नांमेंट का आयोजन करवा बिल्कुल घाटे का सौदा है. अब तालिबान शासित देश में महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मुकाबलें का बहिष्कार करने की मांग उठाई जा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड का मैच 26 फरवरी को खेला जाना है.
जानिए क्यों इस मैच पर खड़े हो रहे सवाल
इंग्लैंड के 160 राजनेता ने अपनी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मांग की है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से उनको हट जाना चाहिए. इसके पीछे की दलील ये है कि तालिबान के शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ काफी खराब व्यवहार हो रहा है. जिसका विरोध करते हुए ईसीबी को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बायकॉट कर देना चाहिए.
160 राजनेताओं के पत्र में लिखा गया कि हम इंग्लैंड के खिलाड़ियों और अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वो अफगानिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हो रहे दुर्व्यवहार पर सवाल उठाए. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैच का बायकॉट करने के अनुरोध को कथित तौर पर खारिज कर दिया है.
19 फरवरी से होगी टूर्नांमेंट की शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और इंग्लैंड के मुकाबले से होगी. वही दूसरा मैच 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. वही इस पूरे टूर्नांमेंट का सबसे हाइवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में आयोजित होने वाला है.
जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत के पहुंचने पर दुबई में आयोजित होगा. वही भारत के नहीं पहुंचने की स्थिति में फाइनल मैच पाकिस्तान के लौहार में खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 2 ग्रुप बांटे हुए है. जिसके ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है. जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम को जगह दी गई है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर फिर मचा बवाल, अफगानिस्तान- इंग्लैंड मुकाबले पर खड़ा हुआ संकट, जानिए क्या है पूरा मामला