आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप बी का आखिर मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में शनिवार 1 मार्च को खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. हालांकि मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है. अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा इस वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इस खिलाड़ी को कमान मिली है. आइए जानते हैं कि कप्तान क्यों बाहर हुए हैं और किस प्लेयर को कप्तानी मिली है.
इस कारण बाहर हुए टेम्बा बावुमा
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं. दरअसल, टेम्बा मुकाबले से पहले बिमार पड़ गए हैं, जिसकी जानकारी एडन मार्करम ने दी है. टेम्बा बावुमा चैंपियंस ट्रॉफी में लाजवाब कप्तानी कर रहे हैं और स्टेज मुकाबले में उनकी गैरमौजूदगी में टीम को भारी नुकसान हो सकता है. टेम्बा के अलावा टोनी डी जोर्जी भी बिमार हो गए हैं और प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं.
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडन मार्करम कर रहे हैं. टॉस के बाद मार्करम ने ही टेब्मा के बाहर होने की जानकारी दी है. इस टूर्नामेंट में अफ्रीका ने बावुमा की कप्तानी में शानदार कपतानी की है. हालांकि अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मार्करम अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिला पाएंगे या नहीं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफ्रीका- ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
इंग्लैंड- फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला; 3 बार होगी भिड़ंत!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

England vs South Africa.
इंग्लैंड मैच से पहले अफ्रीका को बड़ा झटका, कप्तान हुआ टीम से बाहर, जानें किसे मिली कमान