आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 38.2 ओवरों में 179 रन बनाए हैं और टीम ढेर हो गई है. वहीं बिना बैटिंग किए ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया है. इसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए हमे चार टीमें मिल गई है. आइए जानते हैं कि सेमीफाइनल में कौनसी टीम किसके साथ भिड़ने वाली है.  

साउथ अफ्रीका ने किया क्वालिफाई

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड पहले बैटिंग करते हुए 179 रनों पर ढेर हो गई. वहीं बल्लेबाजी करने से पहले ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दरअसल, अफगानिस्तान की उम्मीदें मैच से पहले जिंदा थी और अगर इंग्लैंड एक बड़ा स्कोर बनाता, तो अफगान टीम की उम्मीदें जिंदा रहती. हालांकि इंग्लैंड सिर्फ 179 रन बना सकी. ऐसे में बल्लेबाजी किए बिना ही अफ्रीका की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है. 

सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चारों टीमें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. हालांक अब ये चारों टीमें एक दूसरे से भिड़ने वाली है. अफगानिस्तान की उम्मीद इंग्लैंड और अफ्रीका मैच से पहले जिंदा थी. हालांकि अब सभी टीमों टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं इन चार टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाना है. 

कौनसी टीम किसके खिलाफ खेलेगी सेमीफाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए से पहले स्थान वाली टीम और ग्रुप बी से दूसरे स्थान वाली टीम के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप ए की दूसरे स्थान वाली टीम और ग्रुप बी से पहले स्थान वाली टीम के बीच भिड़ंत होगी. हालांकि अभी अफ्रीका की पारी बाकी है. अफ्रीका की पारी बाकी और भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला भी खेला जाना है. इन दोनों मैच के बाद ही सेमीफाइनल की पिक्चर साफ होगी कि कौनसी टीम किसके खिलाफ खेलने वाली है. 

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के लिए ओमरजाई, अफ्रीका के लिए जानसेन और ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश आग उगल रहे, 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
eng vs sa live score south Africa qualify for semifinal in champions trophy 2025 England vs south Africa
Short Title
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी साउथ अफ्रीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका
Caption

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका

Date updated
Date published
Home Title

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी साउथ अफ्रीका, बैटिंग करने से पहले ही किया क्वालिफाई

Word Count
379
Author Type
Author
SNIPS Summary
England vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.