डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (NZ Vs Eng Test) टेस्ट सीरीज बे ओवल में शुरू हो गई है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत में फैंस दो धाकड़ टीमों के बीच मैच देखने के लिए बेकरार हैं. हालांकि कुछ दर्शकों के बीच लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर असमंजस है. सोशल मीडिया पर बे ओवल में चल रहे टेस्ट मैच कहां देखें यह सवाल ट्रेंड कर रहा है. अगर आपको भी नहीं पता है कि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां हो रही है तो यहां सारे जवाब मिलेंगे.
ट्विटर पर फैंस पूछ रहे कहां देखें न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट (NZ Vs Eng Test) मैच लाइव?
@PrimeVideoIN You not telecasting live Eng vs NZ test series in India ? Can’t see it on app ?
— गग्गी / Gaggi (@gaggi_gill84) February 16, 2023
यह भी पढ़ें: आ गया अगला शोएब अख्तर, 20 साल उम्र 150 की रफ्तार, दिग्गज भी इस पाकिस्तानी गेंदबाज के सामने थर्राए
Amazon Prime पर हो रहा प्रसारण?
Nz vs Eng not live on prime?
— Navaneetha Krishnan (@navanee_18) February 16, 2023
भारत में कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट
आपको बता दें कि भारत में इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किसी भी चैनल पर नहीं देख पाएंगे. हालांकि मैच का लुत्फ लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मोबाइल या लैपटॉप पर ले सकते हैं. अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर इस मैच का प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. हालांकि इंग्लैंड मं बीटी स्पोर्ट्स पर और न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ओवल में सम्मान के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड आमने-सामने, भारत में यहां देखें लाइव घमासान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NZ Vs Eng: बे ओवल में शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच, फैंस पूछ रहे कहां देखें Live? नहीं पता तो यहां जान लें