डीएनए हिंदी: इंग्लैंड क्रिकेट टीम शुरुआत से ही किसी भी विरोधी टीम के लिए एक चुनौतीपूर्ण टीम मानी जाती रही है लेकिन 2019 में उन्होंने अपने खेलने का अंदाज बदला और विश्व चैंपियन बन गए. जिस देश को क्रिकेट का जन्मदाता माना जाता है उसे 2019 में पहली सफलता मिली. हालांकि 2012 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्डकप जरूर जीता था. 2019 में वनडे वर्ल्डकप जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम हर आईसीसी की प्रतियोंगितों में खिताब की प्रबल दावेदार बन गई. इस बार भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम खिताब की दावेदार है और न्यूजीलैंड के साथ अपने अभियान का आगाज गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करेगी. सामने कीवी टीम है जिसने वर्ल्डकप में एक जीत के लिए इंग्लैंड को 40 साल तक तरसाया था.
ये भी पढ़ें: 4 साल पुराना हिसाब चुकता करने इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी न्यूजीलैंड, जानें पिच किसकी करेगी मदद
वनडे वर्ल्डकप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 5-5 बार अपने नाम जीत लिखी है. दोनों टीमें पहली बार वनडे वर्ल्डकप में 1975 में आमने सामने हुई थीं. इंग्लैंड ने उस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 80 रन से हराया था. 1979 में भी इंग्लैंड ने 9 रन से जीत हासिल की थी. उसके बाद इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप में जीत हासिल करने के बाद 40 साल तक का इंतजार करना पड़ा. 1983, 1992, 1996, 2007 और 2015 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने लगातार 5 बार इंग्लैंड को हराया. 2019 वर्ल्डकप में इंग्लैंड ने दो बार न्यूजीलैंड को हराकर हिसाब बराबर किया.
न्यूजीलैंड में शामिल 4 खतरनाक गेंदबाज
वनडे इतिहास में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों ने अभी तक 95 मैच खेले हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 44 और इंग्लैंड ने 45 मैच जीते हैं. न्यूट्रल वेन्यू पर न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी भारी नजर आ रही है. इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं तो न्यूजीलैंड ने 10 बार अंग्रेजों को धूल चटाई है. इंग्लैंड की टीम इस बार काफी संतुलित है लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण सबसे खतरनाक लग रही है. कहा जा सकता है कि 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की गेंदबाजी और इंग्लैंड की बल्लेबाजी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी. (केन विलियमसन पहला मैच नहीं खेलेंगे)
वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली और गुस एटकिंसन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड की आंधी में उड़ जाएगी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड? आंकड़े देख नहीं होगा यकीन