डीएनए हिंदी: वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (ENG vs NZ 2nd Test) के पहले दिन काफी ड्रामा देखने को मिला. शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली इस मैदान की पिच पर टिम साउदी (Tim Southee) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 21 के स्कोर पर ही 3 विकेट गिर गए. मैट हेरनी और टिम साउथी शुरुआत में कहर बनकर टूट रहे थे. इसके बाद जो रूट (Joe Root) और हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया. रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो ब्रूक ने शतक ठोक दिया. 

Women's T20 World Cup के सेमीफाइनल में हार के बाद फूट-फूट कर रोईं हरमनप्रीत कौर, देखें वीडियो  

उन्होंने अगले 38 गेंद में 50 रन ठोक दिए. हैरी ब्रूक पहले दिन का खेल खत्म होने तक 169 गेंदों में 184 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ जो रूट 101 रन बनाकर नाबाद हैं. ब्रूक ने 108 की स्ट्राइक रेट से अभी तक रन बनाए हैं और अपनी पारी में 24 चौके और 5 छ्क्के लगा चुके हैं. दोनों के बीच 350 गेंद में 294 रन की साझेदारी हुई है. पहले दिन के 25 ओवर बारिश के भेंट चढ़ गए. ब्रूक की इस पारी की वजह से इंग्लैंड की टीम मुश्किल दौर से तो उबर ही चुकी है साथ ही अब अच्छी स्थिति में आ गई है. 

सिर्फ 6 मैच में जड़ चुके हैं 800 रन

ब्रूक ने 6 टेस्ट में 100 की औसत से 800 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 पारियों में 99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. ये टेस्ट करियर में ब्रूक का आई स्कोर भी है. वह अभी तक 6 टेस्ट में 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. 24 साल के इस बल्लेबाज ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्हें आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
eng vs nz 2nd test harry brook joe root smashes kiwis in wellington new zealand vs england live streaming
Short Title
इंग्लैंड ने फिर टेस्ट में वनडे जैसी बैटिंग, इस खिलाड़ी ने अकेले ही जड़ दिए 24 चौ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
eng vs nz 2nd test harry brook joe root smashes kiwis in wellington new zealand vs england live streaming
Caption

eng vs nz 2nd test harry brook joe root smashes kiwis in wellington new zealand vs england live streaming

Date updated
Date published
Home Title

इंग्लैंड ने फिर टेस्ट में वनडे जैसी बैटिंग, इस खिलाड़ी ने अकेले ही जड़ दिए 24 चौके और 5 छक्के