डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट (NZ vs ENG 1st Test) के दूसरे दिन बेय ओवल में कई मोड़ देखने को मिले. पहले दिन 37 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने वाली न्यूजीलैंड ने देखते ही देखते अपने 5 विकेट सिर्फ 84 के स्कोर पर गंवा दिए. इसके बाद विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल (Tom Blundell) ने पिच पर कदम रखा और डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) के साथ साझेदारी करते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया. 158 के स्कोर पर जब कॉनवे 77 रन बनाकर आउट हुए तो ब्लंडेल ने कुग्लेन और साउथी के साथ साझेदारी करते हुए टीम को 300 के पार पहुंचाया.
दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब, हर विकेट के साथ अश्विन और जडेजा कर रहे रिकॉर्ड्स की बरसात
एक समय जब 84 के स्कोर पर ही 5 विकेट गिर गए थे तो न्यूजीलैंड पर फॉलोअन का खतरा मंडराने लगा. लेकिन टॉम ब्लंडेल ने हार नहीं मानी और शानदार शतक जड़ इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने 181 गेंदों में 138 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और एक छक्का लगाया. जो न्यूजीलैंड 84 पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी वही न्यूजीलैंड 306 रन खड़ा करने में सफल रही. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 3, रॉबिंसन ने 4 विकेट लिए तो स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए.
Look at the passion 🦁
— England Cricket (@englandcricket) February 17, 2023
Scorecard: https://t.co/4wy5QrHKDQ #NZvENG
🇳🇿 #NZvENG 🏴 pic.twitter.com/ID9dBHACCX
न्यूजीलैंड इंग्लैंड की पहली पारी से सिर्फ 19 रन पीछे रह गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन 52 पर बेन डकेट के आउट होने के बाद 68 के स्कोर पर जैक क्रॉली भी पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाकर 79 रन बना लिए थे और उनकी कुल बढ़त 98 रन की हो गई है. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पूरे दिन हुआ फुल ड्रामा, 84 पर आधी टीम लौटी पवेलियन फिर ब्लंडेल ने अकेले बदला रुख