डीएनए हिंदी: बेन स्टोक्स की आक्रामक शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में बुधवार को यहां नीदरलैंड 160 रन से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की. दोनों ही टीमें खिताबी दौड़ से बाहर हैं लेकिन विश्व कप में पाकिस्तान को छोड़कर शीर्ष सात स्थानों पर रहने वाली टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी. डिफेंडिंग चैम्पियन टीम इस मैच से पहले 10वें पायदान पर थी लेकिन बड़ी जीत के बाद इंग्लैंड ने तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच कर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. स्टोक्स ने 83 गेंद में 108 रन की पारी के दौरान छह छक्के और इतने ही चौके लगाये जिससे इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 339 रन बनाने के बाद नीदरलैंड की पारी को 37.2 ओवर में 179 रन पर समेट दिया.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के पिछले 100 साल में पहली बार देखा गया ऐसा शॉट, क्या आप जानते हैं किस बल्लेबाज ने खेला?
इंग्लैंड के लिए मोईन अली और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए. नीदरलैंड के लिए तेजा निदामानुरू ने 34 गेंद में नाबाद 41 रन बनाये लेकिन उन्हें कप्तान स्कॉट एडवर्ड के अलावा किसी और का साथ नहीं मिला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 गेंद में 59 रन जोड़े. इंग्लैंड को इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 74 गेंद में 84 रन की पारी खेल तेज शुरुआत दिलाई जबकि स्टोक्स ने मध्यक्रम में टीम को स्थिरता दिलाने के बाद आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाए. स्टोक्स को आखिरी ओवरों में वोक्स का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 45 गेंद में 51 रन बनाए. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 81 गेंद में 129 रन की आक्रामक साझेदारी की.
नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे ने 74 रन देकर तीन जबकि आर्यन दत्त और लोगन वैन बीन ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे. पांचवें ओवर में मैक्स ओडोड को क्रिस वोक्स ने चलता किया तो छठे ओवर में डेविड विली की गेंद पर कोलिन एकरमैन खाता खोले बगैर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. सलामी बल्लेबाजी वेस्ले बारेसी ने दूसरे छोर से कुछ अच्छे शॉट लगाए. बोरेसी रन आउट हुए तो डेविड विली ने एंगेलब्रेक्ट को आउट किया. आदिल राशिद ने डी लीडे को बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवीं सफलता दिलाई. देखते ही देखते पूरी टीम 38वें ओवर में ही 179 रन ऑलआउट हो गई. आखिरी के 4 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और इंग्लैंड ने 160 रन से मैच जीत लिया.
इस बयान से स्टोक्स ने जीता दिल
नीदरलैंड के खिलाफ 84 गेंद में 108 रन की आक्रामक पारी खेल कर आईसीसी वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को दूसरी जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्हें अपनी शतकीय पारी से टीम के जीत की राह पर लौटने की खुशी है. डिफेंड़िंग चैम्पियन इंग्लैंड की यह लगातार पांच हार के बाद पहली जीत है. खिताबी दौड़ से पहले ही बाहर होने के बाद भी टीम के लिए इस जीत के काफी मायने है क्योंकि विश्व कप की तालिका में शीर्ष आठ स्थान पर रहने वाली टीमें चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी. मैच के बाद मैन ऑफ द मैच स्टोक्स ने कहा, ‘‘मुझे शतक से ज्यादा इस बात की खुशी है कि टीम जीत की राह पर लौटी है. हमारे लिए यह विश्व कप मुश्किल रहा लेकिन इस जीत और शतक को देखकर अच्छा लग रहा है.’’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड ने दर्ज की वर्ल्डकप इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत, बेन स्टोक्स ने अपने बयान से जीता दिल