डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच हुई कांटे की टक्कर में आयरलैंड ने 5 रन से मैच जीत लिया है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और आयरलैंड की टीम को 19.2 ओवर में ऑलआउट कर दिया था. आयरलैंड अपनी पारी में 10 विकेट खोकर 157 रन बनाने में कामयाब रही थी और मेलबर्न स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री को देखते हुए ये स्कोर कहीं से भी खराब नहीं था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम को 21 रन के स्कोर पर पहला झटक लगा था, लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की और फटाफट रन बनाने शुरू कर दिए.
आयरलैंड के कप्तान ने खेली अच्छी पारी
आयरलैंड का दूसरा 12वें ओवर में गिरा और तब टीम का स्कोर 103 रन था. लिविंस्टोन ने शानदार पारी खेल रहे आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबिरनी को आउट कर टीम को बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया. बलबिरनी ने 47 गेंदों पर 62 रन बनाए. कप्तान का विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने भी अच्छा साथ निभाया और 27 गेंदों पर 34 रन ठोके. टकर और बलबिरनी के अलावा सिर्फ कैंफर ने 18 और डेलनी ने 12 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका और इसकी वजह थी इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी जिसने मजबूत दिख रही आयरलैंड को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया.
AN HISTORIC WIN FOR IRELAND 🙌#T20WorldCup | #IREvENG pic.twitter.com/QvLpQYRpSL
— ICC (@ICC) October 26, 2022
सिडनी में विराट-रोहित करेंगे धमाल या गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले, जानें कैसी है यह पिच
इंग्लैंड की अच्छी गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और लिविंगस्टोन ने तीन-तीन विकेट झटके जब कि सैम करन ने दो और बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स को सबसे ज्यादा मार पड़ी. उन्होंने तीन ओवर में 41 रन दिए. उनके अलावा सैम करन ने भी तीन ओवर में 31 रन दिए पर उन्होंने तीन विकेट भी झटके.
इंग्लैंड की हालत हुई खस्ता
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान बटलर पहले ही ओवर में जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. क्रीज पर फिर दो नए बल्लेबाजों (डेविड मलान और बेन स्टोक्स) को स्कोबोर्ड आगे बढ़ाने का जिम्मा मिला. लेकिन स्टोक्स भी 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हैरी ब्रुक्स ने कुछ देर मलान का साथ दिया, लेकिन वो भी 21 गेंदों पर 18 रन बनाकर डॉकरेल का शिकार हो गए.
बेटे को खेलते देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे दिनेश कार्तिक के पिता, सादगी ने जीता सबका दिल
जीत गया आयरलैंड
डेविड मलान ने कुछ देर तक अच्छी बल्लेबाजी की ओर स्कोर को आगे बढ़ाया. लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर वो भी आउट हो गए. मलान ने 37 रन बनाए. क्रीज पर फिर मोइन अली और लिविंगस्टोन पारी को आगे बढ़ा ही रहे थे कि बारिश ने मैच रोक दिया. उस वक्त इंग्लैंड को जीत के लिए 33 गेंदों पर 53 रन बनाने थे. लेकिन इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के चलते आयरलैंड को 5 रन से विजेता घोषित करार दे दिया गया. इंग्लैंड के लिए आयरलैंड से मैच हारना बड़ा झटका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ENG vs IRE T20 LIVE: आयरलैंड ने निकाली इंग्लैंड की हवा, 5 रन से हराया