डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मंगलवार 10 अक्टूबर को धर्मशाला में मुकाबला खेला जाना है. इंग्लैंड ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गवाया दिया है. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश अपना पहला मैच जीतकर आ रही है. इस वजह से इंग्लैंड के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. चलिए जानते हैं कि आप इस रोमांचक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब, कैसे और कहां देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: राशिद खान ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच में किया बड़ा ऐलान, अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद करेंगे ये काम
कितने बजे खेला जाएगा ENG vs BAN मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा.
कहां खेला जाएगा ENG vs BAN मुकाबला?
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी ENG vs BAN मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की फुल टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की फुल टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धर्मशाला की पिच पर बांग्लादेशी स्पिनर्स बरपा चुके हैं कहर, अब क्या होगा इंग्लैंड का हाल?