इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का धांसू प्रदर्शन जारी है. तिलक वर्मा की कप्तानी में इंडिया-ए ने ओमान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बुधवार (24 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में ओमान ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से 4 विकेट खोकर 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. आयुष बदोनी ने 27 गेंद में 51 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. भारत ने अजेय रहते हुए इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान-ए से होगा.
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास... बनाया टी20I का सबसे बड़ा स्कोर; इस टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड चूर-चूर
अभिषेक शर्मा का फिर आया तूफान
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहला विकेट 35 रन पर गंवाया. विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत 11 गेंद में 8 रन ही बना पाए. धाकड़ फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा ने 15 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.66 का रहा. अभिषेक ने इस इमर्जिंग एशिया कप में अब तक खेली सभी 3 पारियों में 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
टारगेट के करीब पहुंचकर भारत ने बदोनी और नेहाल वढेरा का विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिया. हालांकि इससे मैच पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. रमनदीप सिंह ने स्कोर लेवल होने के बाद छक्का लगाकर मैच खत्म किया. उन्होंने 4 गेंद में 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 13 रन बनाए. कप्तान तिलक वर्मा 30 गेंद में 36 रन बनाकर नॉट आउट लौटे.
तिलक ने 8 गेंदबाजों को आजमाया
विकेटकीपर बल्लेबाज हम्माद मिर्जा के आतिशी फिनिश की बदौलत ओमान की टीम ने 5 विकेट पर 140 रन का स्कोर खड़ा किया. हम्माद ने 15 गेंद में 2 छक्के की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली. वहीं मोहम्मद नदीम ने 41 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 49 गेंदें ली. कप्तान जतिंदर सिंह (17), आमिर कलीम (13) और वसीम अली (24) ने भी उपयोगी योगदान दिया. हालांकि ये नाकाफी था. भारत की ओर से आकिब खान, रसिख सलाम, निशांत संधू, रमनदीप सिंह और साई किशोर ने एक-एक विकेट झटके. बता दें कि ओमान की पारी के दौरान भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने 8 गेंदबाजों का आजमाया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टीम इंडिया की इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में धांसू एंट्री, ओमान को 6 विकेट से रौंदा