डीएनए हिंदी: इंग्लैंड की टीम के कई बड़े खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में बिजी हैं. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीजन के लिए टीम की नई वनडे जर्सी लॉन्च की है. इसी साल वर्ल्ड कप भी होने वाला है और उससे पहले नई क्रिकेट किट लॉन्च की गई है. डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खिताब बचाना खासा मुश्किल साबित हो सकता है. हालांकि टीम की इस नई किट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लॉन्च वीडियो पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं.
ODI World Cup 2023 से पहले जारी की नई जर्सी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी नई क्रिकेट किट लॉन्च की है. इंग्लैंड की जर्सी भी लॉन्च की गई है जो कि दिखने में काफी शानदार है. आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें टीम की नई जर्सी की झलक दिखाई गई. मार्क वुड, महिला खिलाड़ी इसी वोंग और साकिब महमूद वीडियो में नजर आए हैं.
Just launched: The new #EnglandCricket One Day International kit. 🔥 👌
— England Cricket (@englandcricket) April 12, 2023
The Stage Awaits. Write your own script.
To be worn by the England Men's, Women's and Disability teams.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: जावेद मियांदाद की सारी हेकड़ी हुई गुम, अब भारतीय टीम को बुलाने के लिए मरने के लिए भी तैयार
सितंबर से शुरू करेगी इंग्लैंड अपना सफर
वनडे क्रिकेट सीरीज की बात की जाए को इंग्लैंड सितंबर में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 वनडे मैच खेले जाएंगे जिसके ठीक बाद इस साल के आखिरी में वनडे वर्ल्ड कप भी है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम मजबूत बनानी जरूरी है. सबसे बड़े मैच विनर जोस बटलर ने वनडे से रिटायरमेंट ले लिया है. दूसरी ओर पिछली कुछ सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन वनडे में अच्छा नहीं रहा है. जोस बटलर की टीम ने वनडे सीरीज में बांग्लादेश को हराया है लेकिन उससे पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है.
यह भी पढ़ें: लाहौर में पाकिस्तान का दिखेगा दम या न्यूजीलैंड फिर घर में देगी करारी शिकस्त, भारत में यहां देखें मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 में धूम मचा रहे बटलर, सैम करन उधर इंग्लैंड क्रिकेट ने मार्क वुड के साथ कर दिया बहुत बड़ा ऐलान