डीएनए हिंदी: भारतीय महिला एथलीट और बेहतरीन स्प्रिंटर दुती चंद को बड़ा झटका लगा है. डोप टेस्ट में फेल होने के चलते उन पर चार साल का बैन लगाया गया है. दुती पर लगा बैन जनवरी 2023 से प्रभावी होगा. दुती के एक नहीं बल्कि दो डोप टेस्ट फेल हुए है. बैन के अलावा यह भी फैसला लिया गया है कि दुती चंद ने जितने भी खेलों और टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया है, उनके रिजल्ट्स अब नहीं माने जाएंगे. बता दें कि दुती का सैंपल दिसंबर 2022 में लिया गया था, जिसमें डोपिंग में पॉजिटिव पाईं गईं थीं.
जानकारी के मुताबिक दुती ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि वो डोपिंग के नियमों का उल्लंघन कर रही थीं, या उनसे यह गलती से हुआ है. इसके चलते दुती को नाडा के आर्टिकल 2.1 और 2.2 के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है, और उसी के चलते उनके खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई हुई है.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक तरीके से रन आउट हुआ बल्लेबाज तो सोशल मीडिया पर बना मजाक, देखें वीडियो
सैंपल में मिले थे बैन पदार्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार दुती के पहले सैंपल में बैन पदार्थ एनाबोलिक स्ट्रॉयड्स की मात्रा पाई गई थी. वहीं इसके बाद जब दूसरा सैंपल लिया गया तो उसमें एंडारिने और ओस्टारिने जैसे पदार्थ पाए गए थे. इसके चलते ही वो डोपिंग टेस्ट में फेल हो गईं थी. साथ ही वे इस मुद्दे पर कोई सफाई भी नहीं दे सकी हैं.
यह भी पढ़ें- 15 साल में पिच पर 510 किलोमीटर दौड़ चुके हैं किंग कोहली, भागकर ही बना डाला रनों का पहाड़
Asian Games से पहले भारत को भी लगा झटका
बता दें कि भारत के लिए दुती ने कई मुकाबलों में पदक जीते हैं. 2018 में उन्होंने जकार्ता एशियन गेम्स में भारत के लिए 100 मीटर और 200 मीटर मुकाबले में दो सिल्वर मेडर जीत थे. इसके अलावा दुती के नाम 100 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड भी है. ऐसे में उनसे इस साल होने वाले एशियाई खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उन पर 4 साल के बैन ने न केवल दुती, बल्कि भारत के पदक के टारगेट को भी झटका दे दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
एशियन गेम्स से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, इस स्टार एथलीट को कर दिया गया बैन