डीएनए हिंदी: दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2022) में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन (South Zone beat North Zone) को इतनी बुरी तरह हराया है कि फाइनल स्कोरबोर्ड देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. नॉर्थ जोन को 645 रनों से मात देकर साउथ जोन अब फाइनल में प्रवेश कर गया है. इस भीषण जीत के पीछे साउथ जोन के कई खिलाड़ियों का हाथ है. लेकिन असल में जिस खिलाड़ी ने टीम के लिए मैच पलटा है वो कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि एक गेंदबाज है. जिसने मैच में 10 विकेट लेकर नॉर्थ जोन की कमर तोड़ दी.
पहले बल्लेबाजी करते साउथ जोन ने अपनी पहली पारी में 630 रन बनाए थे. साउथ जोन के लिए रोहित कुन्नुमाल (143 रन), हनुमा विहारी (134 रन) और रिकी भुई (103) ने शतक जड़े थे. वहीं जवाब में नॉर्थ जोन अपनी पहली पारी में 207 रन पर ही लुड़क गई. नॉर्थ जोन को पहली ही पारी से मैच से बाहर करने का काम किया साउथ जोन के साई किशोर ने, जिन्होंने 25 ओवर में 70 रन देकर 7 विकेट झटक लिए. इसके बाद दूसरी पारी में साउथ जोन ने फिर से अच्छी बल्लेबाजी की 316 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस पारी में रवि तेजा ने 120 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया का माइंग गेम शुरू, जिसने नहीं खेला एक भी मैच उसे बता रहे इंडिया के लिए बड़ा खतरा
तेजा की इस पारी की बदौलत साउथ जोन ने नॉर्थ जोन के सामने 740 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रहा नॉर्थ जोन दूसरी पारी में भी साउथ जोन के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका. नॉर्थ जोन की दूसरी पारी में भी साई किशोर ने तीन झटक लिए. उनके साथ कृष्णप्पा गौथम और तनय त्यागराज ने भी तीन-तीन चटकाए. साई किशोर ने मैच में 10 विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
इस बड़ी जीत के साथ ही हनुमा विहारी की टीम में अब एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले फाइनल मुकाबले में अजिंक्या रहाणे की वेस्ट जोन से बुधवार को मुकाबला करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
740 रनों का दिया लक्ष्य, 94 पर लपटे दी पूरी टीम, गेंदबाज ने 10 विकेट लेकर मचाई तबाही