टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. कार्तिक ने आज अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर सभी तरह के क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसी के साथ डीके के 20 साल लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लग गया है. वह आखिरी बार आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखे थे. 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया नोट में लिखा, "पिछले कुछ दिनों में मुझे आपके प्यार, समर्थन और स्नेह से बहुत खुशी मिली है. इन भावनाओं को जगाने के लिए मैं सभी फैंस का दिल से धन्यवाद करता हूं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

डीके ने आगे लिखा, "पिछले कुछ समय से काफी सोच विचार करने के बाद मैंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं आधिकारिक रूप से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं."

'भाग्यशाली हूं कि देश के लिए खेल सका'

डीके ने इस बात का जिक्र किया कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि देश के लिए खेल सके. उन्होंने लिखा, "हमारे देश में लाखों लोग क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन मैं उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से हूं जिन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिला और उससे भी ज्यादा भाग्यशाली हूं कि इतने सारे फैंस और दोस्तों का प्यार मिला."

दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किए नोट में अपने परिवार और सभी कोचों, कप्तानों, चयनकर्ताओं, साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद कहा है.

ऐसा रहा करियर

दिनेश कार्तिक ने 19 साल की उम्र में 2004 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20I मुकाबले खेले. टेस्ट में डीके ने 1025, वनडे में 1752 और टी20I में 686 रन बनाए. अपने इंटरनेशन करियर का एकमात्र शतक उन्होंने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में ठोका था. डीके आईपीएल में 6 टीमों के लिए खेले. इस दौरान उन्होंने 257 मैचों में 4842 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कार्तिक नवंबर 2022 में खेले थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Dinesh Karthik Announces his Retirement says Decided To Move On From Playing Representative Cricket
Short Title
दिनेश कार्तिक ने किया संन्यास का ऐलान, बर्थडे पर सभी तरह के क्रिकेट को कहा अलविद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dinesh Karthik Announces his Retirement says Decided To Move On From Playing Representative Cricket
Caption

दिनेश कार्तिक

Date updated
Date published
Home Title

दिनेश कार्तिक ने किया संन्यास का ऐलान, बर्थडे पर सभी तरह के क्रिकेट को कहा अलविदा

Word Count
386
Author Type
Author