श्रीलंका के पूर्व दिमुथ करुणारत्ने कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में संन्यास ले लेंगे. ये उनका करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. इस बात का ऐलान दिमुथ करुणारत्ने ने कर दिया है. वो श्रीलंका के लिए अबतक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 39.4 की औसत से 7172 रन बनाए है.
जिसमें 16 शतक और 34 अर्धशतक भी शामिल है. वही दिमुथ श्रीलंका के लिए 50 एकदिवसीय मैच में 31.3 की औसत से 1316 रन बना चुके हैं. जहां उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिला है.
ये होगा दिमुथ के करियर का आखिरी मैच
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक दिमुथ ने संन्यास लेने का फैसला इसलिए लिया है. क्योंकि वो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं. दिमुथ करुणारत्ने का आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 फरवरी से खेला जाने वाला टेस्ट मैच होगा. जिसके बाद वो इंटरनेशनल के किसी भी प्रारुप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
🚨 REPORTS 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 4, 2025
Dimuth Karunaratne has informed Sri Lanka Cricket that the second Test against Australia in Galle, starting on February 6, will be his final international match. 🏏🇱🇰#Cricket #SriLanka #Test #SLvAUS pic.twitter.com/0iHl6TsT0c
दिमुथ करुणारत्ने ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जिसकी पहली बार में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 60 रनों की पारी खेली थी. वो श्रीलंका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले पर चौथे नंबर पर हैं.
श्रीलंका के ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है. जिन्होंने 149 टेस्ट मैच खेले हैं. वही इस लिस्ट में 7वें नंबर पर दिमुथ करुणारत्ने का नाम आता है. जो श्रीलंका के लिए 99 टेस्ट खेल चुके हैं.
Dimuth Karunaratne is set to become the seventh Sri Lankan cricketer to play 100 Test matches! pic.twitter.com/3XSWSQlRW8
— CricTracker (@Cricketracker) February 4, 2025
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dimuth Karunaratne Retirement: शर्मनाक हार से टूटा श्रीलंकाई दिग्गज, बीच सीरीज में ही कर दिया संन्यास का ऐलान