श्रीलंका के पूर्व दिमुथ करुणारत्ने  कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में संन्यास ले लेंगे. ये उनका करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा.  इस बात का ऐलान दिमुथ करुणारत्ने  ने कर दिया है. वो श्रीलंका के लिए अबतक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 39.4 की औसत से 7172 रन बनाए है. 

जिसमें 16 शतक और  34 अर्धशतक भी शामिल है. वही दिमुथ श्रीलंका के लिए 50 एकदिवसीय मैच में 31.3 की औसत से 1316 रन बना चुके हैं. जहां उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिला है. 

ये होगा दिमुथ के करियर का आखिरी मैच 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक दिमुथ ने संन्यास लेने का फैसला इसलिए लिया है. क्योंकि वो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं. दिमुथ करुणारत्ने का आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 फरवरी से खेला जाने वाला टेस्ट मैच होगा. जिसके बाद वो इंटरनेशनल के किसी भी प्रारुप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. 

 

दिमुथ करुणारत्ने ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जिसकी पहली बार में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 60 रनों की पारी खेली थी. वो श्रीलंका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले पर चौथे नंबर पर हैं.

श्रीलंका के ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है. जिन्होंने 149 टेस्ट मैच खेले हैं. वही इस लिस्ट में 7वें नंबर पर दिमुथ करुणारत्ने का नाम आता है. जो श्रीलंका के लिए 99 टेस्ट खेल चुके हैं. 

 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Dimuth Karunaratne Announces Retirement From International Cricket sl vs aus 2nd test
Short Title
Dimuth Karunaratne Retirement: दिमुथ करुणारत्ने ने कर दिया संन्यास का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dimuth Karunaratne
Date updated
Date published
Home Title

Dimuth Karunaratne Retirement: शर्मनाक हार से टूटा श्रीलंकाई दिग्गज, बीच सीरीज में ही कर दिया संन्यास का ऐलान

Word Count
366
Author Type
Author
SNIPS Summary
श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे. जो 6 फरवरी से खेला जाएगा.