भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 150 रन के अंतर से मात देकर सीरीज 4 - 1 से जीत ली. टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद फिर से पुराने पंरपरा का पालन हुआ. इस सीरीज का बेस्ट फील्डर मेडल उस खिलाड़ी को दिया गया.
जो सीरीज के दौरान ज्यादातर समय बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर नजर आया. कप्तान सूर्या ने ध्रुव जुरेल को इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का मेडल दिया. जुरेल ने 2 मैच में 3 शानदार कैच पकड़े और बॉउंड्री पर कई रन बचाए.
सूर्या ने वरुण को क्यों बोला 'सॉरी'
कप्तान सूर्यकुमार यादव को फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मेडल देने के लिए बुलाया. जिसके बाद वो मेडल लेकर तिलक और वरुण के पास जाते हैं. लेकिन अचानक मुड़कर जुरेल की ओर चले जाते हैं.
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗧𝟮𝟬𝗜 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀
— BCCI (@BCCI) February 3, 2025
A dominating series win for #TeamIndia ✅
Who wins the Fielding Medal 🤔
Find Out 🎥 🔽#INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/jCJUF2NeFO
ये देखकर ड्रेसिंग रुम में मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. सूर्या ने कहा अच्छा 'इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज' का मेडल है.
वरुण चक्रवर्ती के फील्डिंग की हुई तारीफ
भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रुम में कहा कि सीरीज के समय हमें अलग - अलग चैलेंज मिले. हमने हर मुश्किल परिस्थितियों पर टॉप किया.
दिलीप ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर कहा कि उन्होंने अपनी फील्डिंग पर काफी ध्यान दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वरुण ने 5 मैच में 14 विकेट झटके. जिसके लिए उनको मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कप्तान सूर्या ने वरुण चक्रवर्ती को क्यों बोला 'सॉरी', जानिए किस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर मेडल?