एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और उनके क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. आपको बता दें कि दोनों की शादी को 4 साल हो चुके हैं. हाल ही में कुछ खबरें आना शुरू हुईं जिनके मुताबिक कपल के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. इसी बीच कपल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऐसा माना जा रहे है कि कपल जल्द तलाक लेने वाला है.
कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
हाल ही में खबर सामने आई है कि धनश्री और चहल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं क्रिकेटर ने वाइफ धनश्री के साथ सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. जबकि धनश्री ने अनफॉलो तो किया. लेकिन तस्वीरों को अब तक डिलीट नहीं किया है. इस खबर से फैंस के बीच काफी हलचल मच गई है.
ये भी पढ़ें-Rohit Sharma ने अपने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब लेंगे रिटायरमेंट
कपल ने किया अलग होने का फैसला
कपल के करीबी सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि तलाक की अफवाहें सच हैं. उन्होंने कहा, "तलाक अपरिहार्य है, और इसे ऑफिशियल होने में बस कुछ ही समय बाकी है. उनके अलग होने के सटीक कारण अभी तक मालूम नहीं हैं, लेकिन यह साफ है कि कपल ने अपने जीवन को अलग-अलग आगे बढ़ाने का फैसला किया है."
आपको याद होगा कि 2023 में धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से पति युजवेंद्र का सरनेम चहल दिया था. इसी के बाद से तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया था. यह बदलाव युजवेंद्र द्वारा एक गुप्त इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करने के एक दिन बाद आया, जिसमें लिखा था, "नया जीवन शुरू हो रहा है." हालांकि, उस समय क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह बताया था और फैंस से कहा था कि अफवाहों पर ध्यान ना दें.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का होने वाला है तलाक? कपल ने उठाया ऐसा कदम, फैंस हुए शॉक