T20 World Cup 2024 Final: सवा सौ करोड़ भारतवासियों का 11 साल 9 महीने का इंतजार खत्म हो चुका है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत ने 7 रनों से जीत लिया है. भारत ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी की यादगार पारी खेली. वहीं हार्दिक पांडया ने 3 ओवरों में 20 रन देकर भारत के लिए 3 विकट लिए.
हिंदुस्तान की हर गली में जश्न का महौल
भारत की इस शानदार खिताबी जीत का जश्न हिंदुस्तान के हर शहर, हर गांव, हर मुहल्ले और गली में है. मैच जीतते ही रात को करीब 12 बजे लोग अपने-अपने घरों से निकलकर इस खिताबी जीत का जश्न मना रहे हैं. हर व्यक्ति उत्साहित है उमंग से भरा हुआ है. ढोल, नगाड़े बजाकर, आतिशबाजी करके, मिठाई बांट कर लोग खुशियां मना रहे हैं. देश के अलग-अलग शहरों से कई तस्वीरें निकल कर आ रही हैं.
लखनऊ में जीत का जश्न
इंडिया की जीत पर लखनऊ के लोगों ने जमकर जश्न मनाया. लोगों ने गाड़ियों से हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लागए. वहीं बच्चे रोड पर फुलझड़ी जलाकर भारत की जीत का जश्न मनाया, लखनऊ में हजारों की तादात पर लोग घरों से बाहर निकल कर रोड पर आकर इंडिया की जीत का जश्न मना रहे है.
टीम इंडिया को UP से सैल्यूट !! pic.twitter.com/adA56U65eD
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (मोदी का परिवार) (@shalabhmani) June 29, 2024
जम्मू-कश्मीर में भी जश्न का महौल
जम्मू-कश्मीर में भी भारत की जीत पर लोगों में खासा उत्साह नजर आया है. लोग सड़क पर आकर इस जीत का जश्न मना रहे हैं. न्यूज ऐजेंसी एएनआई ने लोगों का जश्न मानाते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
#WATCH | J&K: Fans from Jammu cheer and celebrate as India lift the T20 World Cup trophy for the second time. pic.twitter.com/IzF7azqFhn
— ANI (@ANI) June 29, 2024
पुणे से जश्न का वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के पुणे से सेलीब्रेशन की तस्वीरें सामने आ रही है. हजारों की संख्या में लोग सड़को पर उतर आए हैं. लोग गाड़ियो पर चढ़कर भारत माता की जय के नारे लगा रहे है. देखें वीडियो
#WATCH | Maharashtra: As India lifts the T20 World Cup trophy for second time, fans cheer and celebrate
— ANI (@ANI) June 29, 2024
(Visuals from Pune) pic.twitter.com/6n9Tg0r5m4
नेशनल कैपिटल में भी उत्साह की लहर
भारत के फाइनल जीतते ही नेशनल कैपिटल दिल्ली की सड़कों पर भी हजारों की तदात में लोग उतर आए. लोगों के जश्न मानाने का वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो दिल्ली स्थित इंडिया गेट का है.
Celebrations Start in National Capital!
— DD News (@DDNewslive) June 29, 2024
Fans gathered at India Gate to celebrate India's victory in the ICC T20 World Cup#India #INDvSA #INDvSA2024 #T20WorldCup2024 #T20WorldCup #T20WorldCup2024 #INDvsSAFinal pic.twitter.com/5jpbiXUiNL
- Log in to post comments
IND vs SA Final: विश्व चैंपियन बना भारत, Delhi से Lucknow तक जश्न में डूबा हिंदुस्तान