आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत पर बोली लगाई लेकिन खरीद नहीं सके. जिसकी वजह से नए सीजन में टीम को नए कप्तान की जरुरत है. कप्तानी की रेस में कई खिलाड़ी शामिल है. मगर केएल राहुल से पहले स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अक्षर पटेल को रीटेन किया था. वही मेगा ऑक्शन में डीसी की टीम ने केएल राहुल को खरीदा. जिसकी बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि राहुल को कप्तानी की बागडोर दिल्ली की टीम दे सकती है.
अक्षर के कप्तान बनाए जाने की पूरी संभावना
ANI के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम केएल राहुल को कप्तान बनाने की मूड में नहीं है. अक्षर पटेल के दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनाए जाने की पूरी संभावना है. हाल ही में अक्षर को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है.
अक्षर पटेल इससे पहले भी कई मौके पर दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं. वो पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं. अब ANI के रिपोर्ट से लगभग तय हो गया है कि अक्षर पटेल ही दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे.
ये खिलाड़ी भी कप्तानी की रेस में शामिल
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केएल राहुल और फॉफ डू प्लेसिस को खरीदा था. दोनों ही पिछले सीजन में अपनी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में इनको भी कप्तानी पद का दावेदार माना जा रहा है.
फॉफ डू प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 में टॉप 4 में जगह बनाने में भी कामयाब रही थी. ऐसे में उनको भी दिल्ली की मैनेजमेंट जरुर कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

KL Rahul नहीं ये स्टार खिलाड़ी बन सकता है दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान, जल्द हो सकता है नाम का ऐलान