इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल के 18वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब उनपर बीसीसीआई बैन लगा देगी. क्योंकि बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल को लेकर नया नियम लागू किया है. आइए जानते हैं कि कौनसा बल्लेबाज बाहर हुआ है और उसपर कितने साल का बैन लगेगा. 

दिल्ली कैपटिल्स को लगा तगड़ा झटका

आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लिया है. ब्रूक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "मैंने आईपीएल के अगले सीजन से अपना नाम वापस लेना काफी मुश्किल फैसला किया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस से माफी मांगता हूं. मैं जाता हूं कि इसे हर कोई नहीं समझेगा और मैं भी इसकी उम्मीद नहीं कर रहा हूं. लेकिन जो मुझे लगता है सही है, वो मुझे करना होगा. अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है और मेरा पूरा ध्यान उसी पर है."

बीसीसीआई लगाएगी ब्रूक पर बैन

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले एक निया निमय लागू किया था, जो विदेशी खिलाड़ियों पर लागू होता है. बीसीसीआई नीलामी से पहले ही बता दिया था कि अब कोई विदेशी खिलाड़ी नीमाली में बिकने के बाद अपना नाम वापस लेता है, तो उसको दो साल का बैन लगाया जाएगा. ऐसे में अब ब्रूक अगले दो साल तक आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजी हैरी ब्रूक ने पिछले साल अपनी दादी के निधन के कारण अपना नाम वापस लिया था. 

यह भी पढें- कौन है ये मिस्ट्री गर्ल? युजवेंद्र चहल संग चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने पहुंची दुबई

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

Url Title
delhi capitals harry brook pull out of his name in ipl 2025 now he will banned 2 years bcci rule indian premier league
Short Title
दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने वापस लिया नाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025
Caption

IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने वापस लिया नाम; अब इतने साल का लगेगा बैन

Word Count
359
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL 2025: दिल्ली कैपटिल्स को आईपीएल 2025 से पहले एक तगड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार खिलाड़ी ने सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है.