इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल के 18वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब उनपर बीसीसीआई बैन लगा देगी. क्योंकि बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल को लेकर नया नियम लागू किया है. आइए जानते हैं कि कौनसा बल्लेबाज बाहर हुआ है और उसपर कितने साल का बैन लगेगा.
दिल्ली कैपटिल्स को लगा तगड़ा झटका
आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लिया है. ब्रूक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "मैंने आईपीएल के अगले सीजन से अपना नाम वापस लेना काफी मुश्किल फैसला किया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस से माफी मांगता हूं. मैं जाता हूं कि इसे हर कोई नहीं समझेगा और मैं भी इसकी उम्मीद नहीं कर रहा हूं. लेकिन जो मुझे लगता है सही है, वो मुझे करना होगा. अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है और मेरा पूरा ध्यान उसी पर है."
Harry Brook should be banned. No excuse. pic.twitter.com/NHKaArgRpg
— Yash Lahoti (@YvLahoti) March 10, 2025
बीसीसीआई लगाएगी ब्रूक पर बैन
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले एक निया निमय लागू किया था, जो विदेशी खिलाड़ियों पर लागू होता है. बीसीसीआई नीलामी से पहले ही बता दिया था कि अब कोई विदेशी खिलाड़ी नीमाली में बिकने के बाद अपना नाम वापस लेता है, तो उसको दो साल का बैन लगाया जाएगा. ऐसे में अब ब्रूक अगले दो साल तक आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजी हैरी ब्रूक ने पिछले साल अपनी दादी के निधन के कारण अपना नाम वापस लिया था.
यह भी पढें- कौन है ये मिस्ट्री गर्ल? युजवेंद्र चहल संग चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने पहुंची दुबई
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025
दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने वापस लिया नाम; अब इतने साल का लगेगा बैन